विज्ञापन
Story ProgressBack

गजेंद्र सिंह शेखावत का जल शक्ति मंत्रालय सीआर पाटिल को, जानें कौन से दो नए मंत्रालय को संभालेंगे

गजेंद्र सिंह शेखावत को पिछली सरकार में जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन इस बार उनसे यह विभाग ले लिया गया है. वहीं जल शक्ति मंत्रालय को सीआर पाटिल को सौंप दिया गया है.

Read Time: 3 mins
गजेंद्र सिंह शेखावत का जल शक्ति मंत्रालय सीआर पाटिल को, जानें कौन से दो नए मंत्रालय को संभालेंगे

Gajendra Singh Shekhawat: नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट में 71 मंत्रियों को शामिल किया गया है. पीएम मोदी के शपथ के साथ ही 71 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ भी ले ली है. वहीं सोमवार (10 जून) को मोदी कैबिनेट के सबी 71 मंत्रियों को बीच मंत्रालय का बंटवारा भी कर दिया गया है. आपको बता दें मोदी कैबिनेट में 31 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 35 राज्य मंत्री शामिल किये गए हैं. मोदी कैबिनेट में बीजेपी के मंत्रियों के पास जो बड़े विभाग थे उन्हें फिर से वही मंत्रालय दिया गया है. जिसमें अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय, निर्मल सीतारमण को फिर से वित्त मंत्री, अश्विनी वैष्णव को फिर से रेल मंत्रालय और नितिन गडकरी को फिर से सड़क और परिवहन मंत्रालय दिया गया है. हालांकि कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किया गया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत को पिछली सरकार में जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन इस बार उनसे यह विभाग ले लिया गया है. वहीं जल शक्ति मंत्रालय को सीआर पाटिल को सौंप दिया गया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत को मिला यह मंत्रालय

राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को मोदी कैबिनेट में संस्कृति मंत्री और पर्यटन मंत्री बनाया गया है. यानी गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां भी बाजी मार ली है. क्योंकि उन्हें दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आपको बता दें, पिछली बार संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय जी किशन रेड्डी को दिया गया था. जबकि इस बार किशन रेड्डी को कोयला मंत्रालय और खनन मंत्रालय दिया गया है.

राजस्थान के लिए फायदेमंद है शेखावत का मंत्रालय

राजस्थान के लिहाज से गजेंद्र सिंह शेखावत को मिले संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय काफी फायदेमंद है. राजस्थान पर्यटन और संस्कृति के लिए जाना जाता है. ऐसे में राजस्थान से आने वाले सांसद को ही यह मंत्रालय मिला है. जिसके बाद राजस्थान के पर्यटन से जुड़े लोगों को गजेंद्र सिंह शेखावत से काफी उम्मीदें है. देखना यह है कि शेखावत अब पर्यटन मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के जरिए देश के साथ-साथ राजस्थान को कितना फायदा पहुंचाते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः भूपेंद्र यादव को फिर मिला पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, मिली फिर बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शोरूम में लगी आग, एक घंटे देरी से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी; नगर परिषद के पास 2 फायर ब्रिगेड, एक खराब
गजेंद्र सिंह शेखावत का जल शक्ति मंत्रालय सीआर पाटिल को, जानें कौन से दो नए मंत्रालय को संभालेंगे
Energy Minister Hiralal Nagar inspected the hybrid wind power plant of Adani Group, said- Rajasthan will become the leading state in selling electricity.
Next Article
ऊर्जा मंत्री ने अदानी ग्रुप के हाइब्रिड पवन ऊर्जा सयंत्र का निरीक्षण, कहा- राजस्थान बनेगा बिजली बेचने वाला अग्रणी राज्य
Close
;