विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2024

Gandhi Family in Jaipur: किसकी शादी में जयपुर पहुंचा पूरा गांधी परिवार? प्रियंका, रॉबर्ट के बाद राहुल गांधी भी पहुंचे

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रामबाग होटल में एक ग्रैंड शादी का आयोजन किया गया है. इस शादी में राहुल, प्रियंका समेत पूरा गांधी परिवार शामिल हुआ है.

Gandhi Family in Jaipur: किसकी शादी में जयपुर पहुंचा पूरा गांधी परिवार? प्रियंका, रॉबर्ट के बाद राहुल गांधी भी पहुंचे

Rahul And Priyanka in Jaipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं. वहीं इससे पहले ही प्रियंका गांधी वाड्रा जयपुर पहुंच चुकी है. हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा तीन दिन पहले ही राजस्थान पहुंची थी. इन तीन दिनों में प्रियंका गांधी पति रॉबर्ट वाड्रा और अपने बच्चों रेहान और मिराया के साथ सवाई माधोपुर रणथंभौर टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया. इसके अलावा भी कई जगहों पर उन्होंने भ्रमण किया है. इसके बाद प्रियंका गांधी जयपुर में शादी समारोह में पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि जयपुर में तीन दिनों तक पूरा गांधी परिवार शादी के आयोजन में होगा.

गांधी परिवार के जयपुर आने के बाद सोनिया गांधी के आने का भी इंतजार किया जा रहा है. हालांकि लोगों को यह उत्सुकता है कि आखिर पूरा गांधी परिवार किसकी शादी में शिरकत कर रहा है.

किसकी शादी में पहुंचा गांधी परिवार

गुलाबी नगरी जयपुर में एक शादी हो रही है. जिसमें पूरा गांधी परिवार शामिल हो रहा है. बताया जाता है कि इस शादी में प्रियंका गांधी समेत उनके ससुराल वाले भी शामिल हो रहे हैं. यह शादी का समारोह रामबाग होटल में आयोजित किया जा रहा है. जहां तीन दिनों तक शादी का पूरा प्रोग्राम किया जाएगा. हालांकि इस शादी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि गोयल परिवार में शादी समारोह आयोजन किया गया है. 

यथार्थ गोयल और भाविनी मित्तल की शादी

जयपुर के रामबाग होटल में यथार्थ योगल की शादी हो रही है. जिसकी शादी में गांधी परिवार शामिल हो रहा है. दरअसल, प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा के दोस्त यथार्थ गोयल की शादी हो रही है. यथार्थ और रेहान बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने साथ पढ़ाई भी की है. यथार्थ गोयल और भाविनी मित्तल की ग्रैंड शादी हो रही है. हालांकि मीडिया में इस शादी को लेकर किसी तरह की खबर नहीं दी गई है.

गांधी परिवार की ओर से भी इस शादी की कोई जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी जयपुर इस जयपुर दौरे को ऑफिशियल नहीं किया है. इसके लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि यह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का निजी दौरा है. ऐसे में एयरपोर्ट और होटल तक कोई भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचे. इस दौरान राहुल और प्रियंका किसी राजनीतिक गतिविधि में भी हिस्सा नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ेंः Mount Abu Temperature: राजस्थान के माउंट आबू में कहर परबा रही ठंड, सिर्फ 4 दिनों में इतना लुढ़क गया पा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close