
Gas Tanker Accident: राजस्थान में एक के बाद सड़क हादसे में गैस से भरे टैंकर पलटने के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में जयपुर में हुए गैस टैंकर अग्निकांड के बाद ऐसे हादसे से लोगों में घबराहट पैदा हो जाती है. लेकिन प्रशासन की कोशिशों के बावजूद आए दिन गैस टैंकर पलटने के मामले सामने आ रहे हैं. नया मामला राजस्थान सांचौर क्षेत्र से आया है जहां गैस से भरा टैंकर पलट गया है. यह हादसा नेशनल हाइवे 68 (NH-68) पर हुआ है. इसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत का काम शुरू किया है.
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
सांचौर क्षेत्र के धमाना का गोलिया गांव की सरहद में एक सङक हादसा सामने आया है नेशनल हाईवे 68 (NH-68) पर गैस से भरा एक टैंकर पलट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. मौके पर तुरंत दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं, ताकि किसी भी तरह की आग लगने की आशंका को रोका जा सके. साथ ही, भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके और किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके.
फिलहाल, अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सावधानी बरती जा रही है. स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है. टैंकर पलटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और राहत कार्य जारी है.
बता दें की इस दुर्घटना के चलते हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है नेशनल हाईवे होने की वजह से लम्बा जाम लग गया है लेकिन प्रशासन जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने के प्रयास में जुटा हुआ है.
सांचौर से गणपत बिश्नोई की रिपोर्ट
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लापता हुए 451 लड़कियों का कोई अता-पता नहीं, एक साल में 7339 बच्चे हुए गुम