विज्ञापन

Anta By Election 2025 Result: अंता में कांग्रेस की जीत को लेकर गहलोत का दावा- बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे; बिहार के नतीजों पर जताई नाराजगी

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंता उपचुनाव और बिहार चुनाव परिणामों को लेकर अपनी राय साझा की है.

Anta By Election 2025 Result: अंता में कांग्रेस की जीत को लेकर गहलोत का दावा- बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे; बिहार के नतीजों पर जताई नाराजगी
Ashok Gehlot

Rajasthan Politics: राजस्थान की अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. 11 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज 14 नवंबर को जारी मतगणना के 12वें राउंड के बाद जीत की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. इसी बीच, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंता उपचुनाव और बिहार चुनाव परिणामों को लेकर अपनी राय साझा की है.

अंता उपचुनाव पर खुशी और जीत का दावा

मतगणना के बीच, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अंता उपचुनाव के रुझानों पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि "माहौल पहले से ही बना हुआ है," और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी शाम तक बहुत अच्छे अंतर से जीत हासिल करेगी. गहलोत का यह दावा ऐसे समय में आया है जब लगभग 20 राउंड की मतगणना में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं.

बिहार के परिणामों पर निराशा और गंभीर आरोप

अंता के विपरीत, गहलोत ने बिहार विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों को लेकर गहरी निराशा व्यक्त की है. महागठबंधन के पीछे रहने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने परिणामों को निराशाजनक बताया. गहलोत ने सीधे तौर पर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे. जिस प्रकार का हमने माहौल देखा, कि महिलाओं को जो 10-10 हजार दिए गए, वो चुनाव चल रहा था तब भी बांटे जा रहे थे. जिसे चुनाव आयोग ने रोका नहीं.राजस्थान में सब रोक दिया, लेकिन वहां कुछ नहीं रोका, सब चल रहा था."

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने 'वोट चोरी' की बात कही, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, और वोट चोरी का मतलब यही होता है.

यह भी पढ़ें; Anta By Election 2025 Result: अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जीती तो किसे मिलेगा क्रेडिट? मतगणना के बीच मदन राठौड़ ने NDTV पर किया खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close