प्रदेश में अगले कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर गहलोत सरकार आम जन से जुड़े मुद्दों को तेजी से लागू करने में जुटी है. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं सहित कई वर्गों के हितों में फैसले किए गए हैं. सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट व मंत्री परिषद की बैठक में 63 प्रस्ताव पर मोहर लगी. कैबिनेट बैठक में 200 से अधिक सामाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटन करने का फैसला लिया गया, जिसमें आवंटित दर की 10% राशि पर भूमि आवंटित की जाएगी.
पहले भी जनता के लिए खोल चुकी है खजाना
इन जगहों पर संस्थाओं को आवंटित होगी भूमि
सरकार की ओर से जयपुर में 29, जोधपुर में 44, उदयपुर में 27, कोटा में 21, बाड़मेर में 18, बीकानेर में 12 भीलवाड़ा में 10, भरतपुर में जो अजमेर में 8, सवाई माधोपुर में 6,पाली में 5, सिरोही -केकड़ी -बालोतरा में 4-4, अलवर व हनुमानगढ़ में 3-3, जैसलमेर में 2, तथा श्रीगंगानगर, बूंदी, फलोदी बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दोसा, सीकर में संस्थाओं को भूमि आवंटन करने का फैसला लिया गया है.