
राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. गहलोत सरकार ने एक बार फिर 119 RAS अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है. वहीं, दो RAS का पूर्व में किए तबादले को निरस्त करके एक RAS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने 52 एसडीओ का ट्रांसफर करने का आदेश भी जारी किया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board- RSSB) में भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज (Rtd. Major General Alok Raj) को नए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. राजस्थान चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा (IPS Hariprasad Sharma) के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ था. राज्य सरकार ने देर रात मेजर जनरल की नियुक्ति के आदेश जारी किया. इससे पहले राजस्थान चयन बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रिटायर्ड आईपीएस (IPS) और आईएएस (IAS) अधिकारियों की नियुक्ति होती रही है.
गौरतलब है राजस्थान में सरकारी नौकरी की भर्तियों को लेकर लगातार पेपर लीक जैसे कई मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी सरकारी नौकरी के पेपर लीक का मुद्दा उठाया था. जिसको लेकर सचिन पायलट ने अपनी सरकार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक पैदल यात्रा की थी. सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार देर रात राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में मेजर की नियुक्ति का निर्णय लिया है.