Rajasthan News: राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री और पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने घूमर (Ghoomar) नृत्य को एक नया आयाम दे दिया है. गुरुवार सुबह उन्होंने घूमर महोत्सव 2025 (Ghoomar Festival 2025) के पोस्टर का विमोचन करते हुए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि इस बार यह महोत्सव पूरे राजस्थान में एक साथ 19 नवंबर को मनाया जाएगा. यह पहली बार है जब यह सांस्कृतिक उत्सव प्रदेश के सभी 7 संभाग मुख्यालयों—जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर—में एक ही समय पर आयोजित होगा.
जयपुर में होगा राज्य स्तरीय 'मुख्य दरबार'
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल मैदान पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में लोकनृत्य, संगीत और रंगीन पारंपरिक वेशभूषा में राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान घूमर की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि, 'घूमर सिर्फ एक नृत्य नहीं, यह राजस्थान की संस्कृति, हमारी लोक परंपराओं और नारी-सशक्तिकरण का प्रतीक है.' उन्होंने जोर देकर कहा कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की लोक कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और पूरे राज्य में सांस्कृतिक एकता को मजबूत करना है.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Deputy CM Diya Kumari says, "Ghoomar Festival 2025 will be celebrated on November 19th. It is a symbol of our culture and pride. The Ghoomar Festival 2025 will be held simultaneously in all seven divisional headquarters on November 19th. Nodal officers… pic.twitter.com/lcsLKk7AhU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 13, 2025
हर महिला बनेगी भागीदार!
यह महोत्सव सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि हर महिला की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए है. दिया कुमारी ने स्कूल-कॉलेज की छात्राओं, गृहणियों, प्रोफेशनल नर्तकियों और कामकाजी महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी सांस्कृतिक शान दिखाने के लिए इस महोत्सव में बड़ी संख्या में हिस्सा लें.
घूमर महोत्सव 2025 में आइए और राजस्थानी संस्कृति, संगीत और परंपराओं के रंग में डूब जाइए!
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 12, 2025
रजिस्ट्रेशन के लिए बारकोड स्कैन करें या नीचे दिए गए लिंक पर जाइए:https://t.co/UghIoj694f#GhoomarMahotsav2025 #Ghoomar #Rajasthan #WomenEmpowerment pic.twitter.com/cqlyxI9ZGI
7 शहरों में फ्री घूमर वर्कशॉप
बताते चलें कि प्रतिभागियों को तैयार करने के लिए सभी 7 शहरों में मुफ्त घूमर वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही हैं. जयपुर में 11 से 16 नवंबर तक जवाहर कला केंद्र में छह दिवसीय वर्कशॉप चल रही है. इस महोत्सव के लिए एक विशेष साउंडट्रैक तैयार किया गया है. सभी संभागों के प्रतिभागी इसी सिंक्रनाइज्ड ट्रैक पर घूमर करेंगे, जिससे पूरे राजस्थान में ताल और भावना की एकता सुनिश्चित होगी. जयपुर के मुख्य समारोह में गंगौर घूमर नृत्य अकादमी की कार्यकारी निदेशक ज्योति तोमर के निर्देशन में लाइव संगीत पर घूमर नृत्य होगा.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की राजनीति में हलचल, CM भजनलाल दिल्ली रवाना, विकास की बैठकें या सियासी मंथन?