सीकर जिले के रेल यात्रियों को आज एक नई ट्रेन की सौगात मिली है. रेलवे ने हैदराबाद से जयपुर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करते हुए इसे अब सीकर होते हुए हिसार तक कर दिया है. आज पहली बार ट्रैन हिसार से 7:15 बजे रवाना हुई और 12:40 मिनट पर सीकर रेलवे स्टेशन पहुंची.
ट्रेन के सीकर स्टेशन पर पहुंचने पर सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, भाजपा नेता पवन जोशी, रमेश जलधारी, कमल सिखवाल, रामप्रसाद मिश्रा, राजकुमार जोशी, अनीता शर्मा, महेश शर्मा सहित रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन के पायलट और सह पायलट का माला पहनकर स्वागत किया साथ ही मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.
सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने हरी झंडी दिखाई
सीकर रेलवे स्टेशन से 12:45 बजे ट्रेन जयपुर के लिए फिर रवाना हुई. जिसे सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नई ट्रेन के चलते शेखावाटी इलाके के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.
यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
हिसार से जयपुर के बीच यह ट्रेन हिसार से सुबह 7:15 बजे रवाना होने के बाद 7:40 पर सिवानी पहुंचेगी.
जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 7:42 पर रवाना होकर 8:30 बजे सादुलपुर पहुंचेगी.
फिर यहाँ 5 मिनट के ठहराव के बाद 8:55 पर रवाना होकर 10:33 पर लोहारू पहुंचेगी.
जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 10:35 पर रवाना होकर 11:00 बजे चिड़ावा पहुंचेगी.
यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 11:02 पर रवाना होकर 11:23 पर झुंझुनू पहुंचेगी.
जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 11:25 पर रवाना होकर 11:53 पर नवलगढ़ पहुंचेगी.
जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 11:55 पर रवाना होकर 12:40 पर सीकर पहुंचेगी.
यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 12:45 पर रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे रींगस पहुंचेगी.
यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 1:35 पर जयपुर के लिए रवाना होकर 3:05 पर जयपुर पहुंचेगी
और यहां 25 मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 3:30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगी.
जबकि वापसी में जयपुर से हिसार के बीच यह ट्रेन
सुबह 5:50 मिनट पर जयपुर से रवाना होगी, जो 6: 41 मिनट पर रींगस पहुंचेगी.
यहां 4 मिनट के ठहराव के बाद 6:45 पर रवाना होकर 7:55 पर सीकर पहुंचेगी.
यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 8:00 बजे रवाना होकर 8: 23 पर नवलगढ़ पहुंचेगी
वहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 8:25 पर रवाना होकर 8:55 पर झुंझुनू पहुंचेगी.
जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 8:57 पर रवाना होकर 9:28 पर चिड़ावा पहुंचेगी.
यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 9:30 रवाना होकर 10:25 पर लोहारू पहुंचेगी.
यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 10:27 पर रवाना होकर 11:10 पर सादुलपुर पहुंचेगी.
यहां 25 मिनट के ठहराव के बाद 12:10 पर सिवानी पहुंचेगी.
यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर 1:00 बजे हिसार पहुंचेगी.
इसे भी पढ़े:- Vande Bharat Train: हो जाइए तैयार, 24 सितंबर से उदयपुर में दौड़ेगी वंदे भारत