विज्ञापन

गिरिजा व्यास के निधन से राजस्थान की राजनीति में शोक, जानें भजनलाल से लेकर पायलट तक पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा

डॉ गिरिजा व्यास का निधन 1 मई 2025 को अहमदाबाद में इलाज के दौरान हुआ है. उनका अंतिम संस्कार उदयपुर में 2 मई को किया जाएगा.

गिरिजा व्यास के निधन से राजस्थान की राजनीति में शोक, जानें भजनलाल से लेकर पायलट तक पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा

Girija Vyas: राजस्थान की राजनीति और केंद्र की सियासत में गिरिजा व्यास का नाम काफी मशहूर रहा था. गिरिजा व्यास के साथ हुए हादसे के बाद करीब एक महीने तक वह जिंदगी और मौत से लड़ती रही. लेकिन 1 मई को आखिरकार गिरिजा व्यास जिंदगी की जंग हार गई और सभी को अलविदा कह दिया. गिरिजा व्यास कांग्रेस की वरिष्ठ नेता थी. वह राजस्थान की राजनीति और देश की राजनीति में अहम रोल निभाया था. राजस्थान से ही उन्होंने अपनी राजनीति शुरू की थी. ऐसे में डॉ गिरिजा व्यास के निधन से राजस्थान की राजनीति में शोक की लहर है और यहां पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

गिरिजा व्यास के निधन की खबर पर सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली ने शोक व्यक्त किया है. 

भजनलाल शर्मा ने बताया दुखद खबर

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी डॉ गिरिजा व्यास के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

गहोलत ने बताया अपूरणीय क्षति

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जाहिर करते हुए कहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है. डॉ गिरिजा व्यास ने शिक्षा, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था. उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है.

सचिन पायलट बोले गिरिजा जी ने दिलाई थी कांग्रेस की सदस्यता

गिरिजा व्यास के निधन पर सचिन वायलट ने एक्स पर लिखा, गिरिजा व्यास जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन मेरे और मेरे परिवार के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने राजनीति में सादगीपूर्ण और संवेदनशील नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई. मुझे हमेशा उनका स्नेह, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलता रहा. लगभग 25 साल पहले मुझे कांग्रेस पार्टी की औपचारिक सदस्यता गिरजा जी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनके हस्ताक्षर से ही मिली थी. आज उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.

टीकाराम जूली ने कहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

प्रदेश की प्रगति में उनका योगदान सदैव याद रहेगा- डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, केंद्रीय मंत्री रहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. गिरिजा जी का निधन कांग्रेस परिवार के अपूरणीय क्षति है, कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की प्रगति में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा. गिरिजा जी के परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें.

किरोड़ी लाल मीणा ने जताया दुख

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन के दुःखद समाचार प्राप्त हुए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

देश-प्रदेश की राजनीति में उनका योगदान अविस्मणीय- वासुदेव देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के देहावसान के समाचार दु:खद है. देश-प्रदेश की राजनीति में उनका योगदान अविस्मणीय रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

डॉ. गिरिजा व्यास का पार्थिव शरीर देर रात तक उदयपुर पहुंचेगा. अंतिम दर्शन के लिए उनके देत्य मगरी आवास पर 2 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा जाएगा, तथा उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close