विज्ञापन

राजस्थान में गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उठाया वक्फ बोर्ड का मुद्दा; कहा- देश में बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक...

गिरिराज सिंह ने देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा देस में हर मिनट 29 बच्चे पैदा हो रहे हैं और हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा करते हैं.

राजस्थान में गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उठाया वक्फ बोर्ड का मुद्दा; कहा- देश में बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक...

Giriraj Singh in Rajasthan: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राजस्थान के भीलवाड़ा में बहुउद्देशीय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. इस आयोजित कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में वक्फ बोर्ड का मुद्दा उठाया, साथ ही बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. वहीं गिरिराज सिंह ने देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर पर भी बयान दिया है. जिसमें उन्होंने देश की बढ़ती जनसंख्या को चिंताजनक बताया. गिरिराज सिंह ने भीलवाड़ा की टैक्सटाइल मार्केट की भी खूब तारीफ की.

गिरिराज सिंह ने बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर सीधे-सीधे ममता बनर्जी को जिम्मेदार बताते हुए इसे साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू बंगाल से पलायन कर रहे हैं. यह एक साजिश के तहत काम किया जा रहा है.

बंगाल को बांग्लादेश बनाने चाहती है ममता बनर्जी

गिरिराज सिंह ने कहा, बंगाल में वक्फ बोर्ड पर हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि बंगाल में घर में घुसकर बाप-बेटे की हत्या कर रहे है. वोट की लालच में ममता बनर्जी हाथ उठाती है और बंगाल को बंग्लादेश बनाना चाहती है. वक्फ बोर्ड को लेकर भ्रम फैलाना चाहती है. ममता बनर्जी वोट के लालच में हिंदूओं को पलायन करने पर मजबूर कर रही है.

अमेरिकी टैरिफ पर बोले गिरिराज सिंह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ाए गए टैरिफ को लेकर भी कपड़ा मंत्री ने कहा कि हमें उद्योग बच्चों को अपनी क्षमता को पहचानते हुए अपना प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर देना होगा. आपदा को अवसर में कैसे तबदील करना है इसको लेकर उद्योगपतियों को बैठकर चर्चा करनी चाहिए. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में कपड़ा इंडस्ट्री एग्रीकल्चर के बाद में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इंडस्ट्री है. कपड़ा इंडस्ट्री भीलवाड़ा को आगे बढ़ाए बिना देश नंबर वन नहीं बन सकता. इसलिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए भीलवाड़ा के उधोगपतियों को गारमेंट उद्योग को पहले नम्बर पर लाना होगा. बिजली की बढ़ती दरों के सवाल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वन नेशन वन टैरिफ को लेकर सरकार मंथन कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री पर कसा तंज

मंत्री गिरीराज सिंह ने टेक्सटाइल पार्क को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत की सरकार के दोगले रवैये के कारण भीलवाड़ा में पीएम मित्रा नहीं हो पाया. आज मुख्यमंत्री भजन लाल और सांसद दामोदर अग्रवाल के साथ वार्ता की. जिससे की यहां जल्द से जल्द टेक्सटाइल पार्क बने और वर्ष 2030 तक टेक्सटाइल व्यापार को 30 हजार करोड़ से 60 हजार करोड़ तक पहुंचाया जाएगा.

देश की बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक

गिरिराज सिंह ने देश की जनसंख्या पर भी बात की. उन्होंने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक है. हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा करते हैं. वहीं चीन की तरक्की पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वहां आबादी का विस्फोट थमा है. हम बढ़ती जनसंख्या की वजह से भी पीछे हैं. चीन में हर हर मिनट में 7 से 8 व्यक्ति पैदा होते. हमारे देश में हर मिनट में 29 बच्चे पैदा हो रहे है. चीन 1979 में वन साइड पॉलिसी आया था.

यह भी पढ़ेंः 5 प्वाइंट में समझें प्राइवेट स्कूल के लिए दी गई गाइडलाइन, अभिभावकों को बड़ी राहत

यह वीडियो भी देखेंः

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close