Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मास्टरमाइंड वीरेंद्र चारण पर एनआईए ने मंगलवार को 5 लाख का इनाम घोषित किया है. रोहित गोदारा गैंग से जु़ड़े चारण पर राजस्थान पुलिस ने भी 1 लाख का इनाम घोषित किया है. चुरू जिले के रहने वाले वीरेंद्र चारण का गैंगस्टर गोदारा जैसे बड़े गैंगस्टर से जेल मे संपर्क हुआ था. बता दें, कनाडा में रहने वाले रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.
गौरतलब है सुजानगढ़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र चारण पर श्री करणी राजपूत सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के अलावा 3 से ज्यादा मर्डर सहित 13 मुकदमें दर्ज है और वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है. वह रतनगढ़, चूरू, सीकर, अजमेर और जयपुर जेल में सजा काट चुका है.
उल्लेखनीय है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मास्टर माइंड और हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए NIA ने स्पेशल प्लान बनाया है. केंद्रीय एजेंसी ने इसके लिए राजस्थान पुलिस से जांबाज अफसरों की डिमांड की थी. हत्याकांड में पुलिस ने दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ समेत 9 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके है.
ये भी पढ़ें- 'मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, गोगामेड़ी नहीं बचा तू कैसे बचेगा? गैंगस्टर ने व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी