विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

Good News: राजस्थान में इस जिले के 40,000 परिवारों को मई महीने में मिलेगा डबल राशन!

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अप्रैल महीने में 40,000 लोगों को राशन का वितरण नहीं हो सका था. इस संबंध में रसद विभाग और एफ़सीआई ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. आयोग की स्वीकृति के बाद जिले में अप्रैल माह वंचितों को राशन वितरण का रास्ता साफ हो चुका है.

Good News: राजस्थान में इस जिले के 40,000 परिवारों को मई महीने में मिलेगा डबल राशन!
प्रतीकात्मक तस्वीर

Double Ration In May Month: बीकानेर जिले के 40 हज़ार परिवारों के लिए एक बहुत अच्छी ख़बर है, जिन्हें मई महीने में इस बार डबल राशन दिया जाएगा. दरअसल, चुनाव आचार संहिता के चलते अप्रैल महीने जिले में करीब 10 हज़ार क्विंटल गेहूं का वितरण नहीं हो पाया था, लेकिन अब वंचितों को अप्रैल महीने का अतिरिक्त राशन वितरित किया जाएगा.

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अप्रैल महीने में 40,000 लोगों को राशन का वितरण नहीं हो सका था. इस संबंध में रसद विभाग और एफ़सीआई ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. आयोग की स्वीकृति के बाद जिले में अप्रैल माह वंचितों को राशन वितरण का रास्ता साफ हो चुका है.

उपभोक्ताओं को अप्रैल और मई महीने का मिलेगा डबल राशन

अप्रैल महीने राशन से वंचित उपभोक्ताओ को अप्रैल और मई महीने का डबल राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. रसद अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि विशेष आवंटन की स्वीकृति मिलने के बाद गेंहू वितरण का फ़ायदा तक़रीबन 40 हज़ार परिवारों को मिलेगा. हर परिवार के हर मेम्बर को पांच किलो गेहूं सरकार की तरफ़ से मुफ़्त मुहैया करवाया जाता है.

रसद विभाग ने पोएस मशीनों को भी अपडेट किया

अप्रैल महीने के रूके राशन के विशेष आवंटन की परमिशन मिलने के साथ ही रसद विभाग ने पोएएस मशीनों को भी अपडेट कर दिया है. रसद अधिकारी सुभाष कुमार के मुताबिक़ पोएएस मशीन में सिर्फ़ एक महीने का वितरण ही दर्ज हो पाता है।.ख़ास हालात में रसद विभाग मशीन में डबल वितरण के ऑप्शन को ओपन कर देता है, जिन राशन डीलर्स को अप्रैल माह का राशन नहीं मिला है, उनकी पोस मशीन में डबल वितरण का ऑप्शन दिया जाएगा.

अप्रैल में क़रीब 62 हज़ार क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ था, लेकिन आचार संहिता लागू होने से सिर्फ़ 52 हज़ार क्विंटल गेहूं ही उठवाया जा सका था. अप्रैल का शेष 10 हज़ार क्विंटल राशन का वितरण मई में किया जाएगा.

डीलर को देना होगा अप्रैल माह राशन का वितरण सर्टिफ़िकेट

रसद अधिकारी के अनुसार अप्रैल में वंचित रहे लोगों को राशन का गेहूं उपलब्ध करवाने के बाद सम्बन्धित राशन डीलर को वितरण का सर्टिफ़िकेट सरकार को देना होगा. ऐसा नहीं करने वाले डीलर के ख़िलाफ़ विभाग की तरफ़ से कार्रवाई की जाएगी. अप्रैल माह में आचार संहिता लागू होने से 10 हज़ार क्विंटल गेहूं का उठाव और वितरण नहीं हो पाया था.

अप्रैल में क़रीब 62 हज़ार क्विंटल गेहूं का हुआ था आवंटन

एफसीआई ने चुनाव आयोग को विशेष आवंटन के लिए पत्र लिखकर स्वीकृति मांगी थी. स्वीकृति के बाद जिले के 40 हजार लोगों को डबल राशन मुहैया कराया जाएगा.अप्रैल में क़रीब 62 हज़ार क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ था, लेकिन सिर्फ़ 52 हज़ार क्विंटल गेहूं ही उठवाया जा सका था. 10 हज़ार क्विंटल बाक़ी रह गया था, जिसका वितरण अब किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बांसवाड़ा में डीलर ने लाखों रुपए के गेहूं का गबन, रसद विभाग ने दर्ज कराया मामला

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close