विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2024

Good News: राजस्थान सरकार का ऐलान, अब सीनियर सिटीजन को यहां किराए में मिलेगी 50 फीसदी की छूट

राजस्थान डिप्टी सीएम और परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को ऐलान करते हुए बताया कि रोडवेज की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी.

Good News: राजस्थान सरकार का ऐलान, अब सीनियर सिटीजन को यहां किराए में मिलेगी 50 फीसदी की छूट
डा. प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, राजस्थान (फाइल फोटो)
जयपुर:

Good News for Senior Citizens: राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए में छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. इस ऐलान के साथ ही सीनियर सिटीजन को रोडवेज बस में सफर करने पर आम लोगों की तुलना किराए पर आधी कीमत चुकानी होगी.

राजस्थान डिप्टी सीएम और परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को ऐलान करते हुए बताया कि रोडवेज की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी.

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने एक बयान में बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी जा रही 30 फीसदी की छूट को बढ़ाकर 50 फीसदी की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना में यह आदेश जारी किए गए हैं. 

गौरतलब है एक सरकारी बयान के अनुसार रोडवेज ने इसके लिए मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसका मतलब यह है कि 60 से 80 वर्ष के प्रदेश के सीनियर सिटीजन जल्द घोषणाओं का लाभ राजस्थान रोडवेज की बसों में उठा सकेंगे. हालांकि इस प्रावधान की घोषणा राजस्थान सरकार ने 2024-25 बजट में ही कर दिया, जिसका आदेश अब जारी हुआ है.

ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम ने चुनाव से पहले राजस्थान के लोगों को दी 2 बड़ी सौगात, युवा और बुजुर्ग वर्ग के लिए है खास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close