Rajasthan: धौलपुर के सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर दिनेश नरूका ने गुरुवार सुबह सरकारी क्वार्टर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली. पत्नी वॉशरूम में थी. पत्नी को जैसे ही मामले की भनक लगी उसके होश उड़ गए. पत्नी ने क्वार्टर के अंदर से खिड़कियों में झांका तो चीख पुकार मच गई. अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंच गया. गेट को तोड़कर आग को बुझाया.
गंभीर हालत में हायर सेंटर किया रेफर
चिकित्सा कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार शुरू किया. लेकिन, गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एंबुलेंस की मदद से चिकित्सक दिनेश नरूका को जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. लेकिन, स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चिकित्सक को उपचार करने नजदीकी मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर ले गए हैं.
डॉक्टर परिवार के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह चिकित्सा दिनेश नरूका एवं उनकी पत्नी सरकारी क्वार्टर में थे. सुबह पत्नी वॉशरूम चली गई थी. इसी दौरान चिकित्सक ने ज्वलनशील पदार्थ खुद के ऊपर डालकर सुसाइड करने का प्रयास किया. पत्नी वॉशरूम से बाहर निकल कर आई तो क्वार्टर में आग लगी देख होश उड़ गए. पत्नी ने बचाव के लिए पास में मौजूद अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को आवाज़ लगाई.
क्वार्टर का गेट तोड़कर अंदर घुसा स्टाफ ने आग बुझाई
चिकित्सा कर्मी हरिओम तोमर और नीरज कुमार मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने क्वार्टर का गेट तोड़ दिया. क्वार्टर के अंदर घुसकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. आग हादसे में चिकित्सक दिनेश नरूका के दोनों हाथ पैर एवं चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया है. सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शोभित शर्मा ने बताया डॉक्टर नरूका ने किस वजह से आज लगाई है, इसके कारण अभी तक अज्ञात हैं. उपचार के लिए ग्वालियर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले से स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा दिया है. उधर सूत्रों से मिली जानकारी में चिकित्सक ने पारिवारिक गृह क्लेश की वजह से आत्महत्या करने का प्रयास किया है.