विज्ञापन

'रायते को जल्द समेटे', Paper Leak पर भजनलाल सरकार से डोटासरा ने कर दी बड़ी मांग

Govind Singh Dotasara on Paper Leak: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भाजपा के कई नेता पेपरलीक में लिप्त होने का आरोप लगाते हैं. हालांकि अभी तक किसी जांच एजेंसी ने पेपर लीक मामले में डोटासरा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.

'रायते को जल्द समेटे', Paper Leak पर भजनलाल सरकार से डोटासरा ने कर दी बड़ी मांग
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Govind Singh Dotasara on Paper Leak: गुरुवार को सीकर के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने पेपर लीक प्रकरण की जांच पर भजनलाल शर्मा सरकार से बड़ी मांग की. डोटासरा ने पेपर लीक मामले पर कहा- जब चाहे जांच कराए, कौन मना कर रहा है? जब चाहे जांच CBI या SIT से जांच करवाओ, लेकिन जल्द इस रायते को समेटे. पेपर लेकर जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डोटासरा ने कहा गलत करने वाले और अपराधियों को सजा देने की सरकार की सतत प्रक्रिया है.

भजनलाल शर्मा सरकार पर हमला करते हुए डोटासरा ने आगे कहा कि सरकार ने ऐसा कौन सा अनोखा काम किया है? राज्य सरकार प्रदेश में बेरोजगारी, टूटी सड़कों, पीने के पानी की समस्या, महिलाओं की सुरक्षा सहित आमजन की समस्याओं और विकास कार्यों पर ध्यान दें. 

ब्यूरोक्रेसी कंट्रोल में नहीं तो पद छोड़ दें मुख्यमंत्री

डोटासरा ने प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी के हावी होने का आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश के मंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि ब्यूरोक्रेसी हमारे बस की बात नहीं है, अगर बस की बात नहीं है तो वह पद छोड़ दें. वर्तमान में प्रदेश में हो रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण के सवाल पर भी निशान चाहते हुए डोटासरा ने कहा चुनाव से पहले भाजपा ने 360 डिग्री की जांच यानी हर एंगल से जांच पड़ताल के बाद कर्मचारियों का स्थानांतरण करने की बात कही थी लेकिन अब कर्मचारियों के हर महीने ट्रांसफर किए जा रहे हैं और कई ऐसे अधिकारी है जिनका महीने में तीन-तीन बार स्थानांतरण हो रहा है.

फोन टैपिंग मामले में डोटासरा ने साधी चुप्पी

डोटासरा ने इसरो इशारों में मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा पर्ची से आज अनुभवहीन लोग सरकार में आकर बैठ गए हैं. उन्होंने भाजपा द्वारा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का तिरस्कार करने का भी आरोप लगाया. पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के फोन टैपिंग मामले में दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने चुप्पी साध ली.

यह भी पढ़ें - अचानक सीकर कोर्ट पहुंचे डोटासरा, गुरु और पुराने साथियों से की मुलाकात, हरियाणा चुनाव पर बड़ा दावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अचानक सीकर कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता डोटासरा, गुरु और पुराने साथियों से की मुलाकात, हरियाणा चुनाव पर किया बड़ा दावा
'रायते को जल्द समेटे', Paper Leak पर भजनलाल सरकार से डोटासरा ने कर दी बड़ी मांग
Supreme Court rule watching child pornography will jail,overturned Madras High Court decision 
Next Article
Porn Addiction: क्या पोर्न देखने पर हो सकती है जेल? जानिए क्या कहता है कानून
Close