
Govind Singh Dotasara Sikar: राजस्थान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार को सीकर दौरे पर रहे. इस दौरान डोटासरा दोपहर में अचानक सीकर कोर्ट परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पुराने अधिवक्ता साथियों के साथ-साथ अपने गुरु से भी मुलाकात की. राजनीति से पहले गोविंद सिंह डोटासरा सीकर कोर्ट में ही वकालत किया करते थे. सीकर कोर्ट के सीनियर वकील भागीरथ जाखड़ के अंडर में डोटासरा इसी कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. गुरुवार को सालों बाद डोटासरा अपने गुरु भागीरथ जाखड़ से मुलाकता की.
हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा
सीकर कोर्ट परिसर में मीडिया से रूबरू होते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने हरियाणा चुनाव पर कहा हरियाणा में भाजपा के 10 साल के कुछ शासन से जनता परेशान हैं. उन्होंने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. इसके साथ ही डोटासरा ने राजस्थान कि भाजपा सरकार और केंद्र सरकार पर भी जमकर तंज कसे.
हरियाणा में किसान, युवा, महिला सब परेशान
डोटासरा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का अच्छा माहौल है और कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. हरियाणा में 10 साल तक भाजपा का दिल्ली की पर्ची की सरकार से चला रहा. जिससे हरियाणा सरकार के खिलाफ युवाओं, किसानों, महिलाओं और व्यापारियों सहित हर वर्ग परेशान रहा. चुनाव से पहले भाजपा ने हरियाणा में चेहरा जरूर बदला है. लेकिन गवर्नेंस वही है और गवर्नेंस भी वहां अच्छी नहीं है.
वन नेनश वन इलेक्शन नहीं होगा लागू
डोटासरा ने आगे कहा कि राजस्थान सहित कई प्रदेशों में इसी तरह केंद्र सरकार डमी मुख्यमंत्री बना रही हैं. वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा केंद्र सरकार के पास पूरा बहुमत नहीं है इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन और वन स्टेट वन इलेक्शन लागू नहीं हो पाएगा.
महंगाई पर भाजपा सरकार नहीं कर पा रही काबू
महंगाई पर डोटासरा ने कहा भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है. भाजपा झूठा प्रोपेगेंडा लाकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा हरियाणा चुनाव को लेकर राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे सहित राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र के हरियाणा चुनाव में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
राजस्थान में बने नए जिलों को कम नहीं कर सकेगी सरकार
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय में राजस्थान में बनाए गए नए जिलों को भाजपा सरकार द्वारा कम किए जाने की अटकल पर डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार नए जिलों को कम नहीं कर पाएगी. क्योंकि भाजपा ने चुनाव से पहले सरकार का फायदा उठाने के लिए थोथे भाषण दिए थे. इसलिए चुनाव से पहले दिए थोथे भाषण को जस्टिफाई करने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. जनता को जो सुविधा मिल गई है वह वापस नहीं होगी. इसलिए भाजपा के पास ना तो हिम्मत है और ना ही कोई विजन है.
यह भी पढ़ें - हरियाणा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए क्यों है इतना महत्वपूर्ण, दिज्जगों में झोंकी ताकत