
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता में शुक्रवार को एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, ऐसी आशंका है कि 25-वर्षीया महिला की हत्या की गयी है और उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने के वास्ते किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (बस्सी) फूलचंद मीना ने बताया कि शुक्रवार सुबह कानोता के पापड़ गांव में सड़क किनारे एक महिला का अधजला शव मिला, जिसके बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए. उन्होंने बताया कि शरीर पर मौजूद निशानों के आधार पर महिला की पहचान की जा रही है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.