
Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस उप निरीक्षक (SI) की भर्ती को रद्द करवाने सहित बेरोजगार युवाओं की अन्य मांगों को लेकर आर एल पी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जयपुर शहीद स्मारक पर धरना दूसरे दिन जारी रहा. बेनीवाल के नेतृत्व में मौजूद युवाओं ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया. वहीं सांसद बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने इस मामले को लेकर संवेदनशीलता नहीं दिखाई तो सचिवालय का भी घेराव किया जाएगा .
सरकार के मंत्री पर भी आरोप
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती में दो अभ्यर्थियों ने खुद ने स्वीकार किया है कि उन्होंने वर्तमान सरकार के एक मंत्री को पैसे देकर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाई थी.
कटेवा नगर,गुर्जर की थड़ी जयपुर प्रकरण में शहीद स्मारक , पर ही महिलाओं के सम्मान में माली/ सैनी समाज द्वारा किए जा रहे आंदोलन में सम्मिलित हुआ , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव पीड़ितों के साथ खड़ी है | pic.twitter.com/UzD70sZv3T
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 27, 2025
ऐसे में यह तंत्र पर सवालिया निशान है कि मंत्री पैसे लेकर डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठा रहे हैं मगर सरकार कुंभकर्ण की नींद में सो रही है, बेनीवाल ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में विगत 20 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ भारी खिलवाड़ हुआ. परन्तु अब सरकार से युवाओं के हितों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
पूर्व RPSC अध्यक्ष पर लगाया आरोप
बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके संजय श्रोत्रिय पर भी आरोप लगाए कि संजय श्रोत्रिय ने जमकर भ्रष्टाचार किया. उसके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और कमर्चारियों के साथ की गई बदसलूकी और मनमर्जी से आहत राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्मिकों और अधिकारियों ने संजय श्रोत्रिय के सेवानिवृति समारोह का भी बहिष्कार किया.
आयोग इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी चेयरमैन के विदाई समारोह का बहिष्कार किया गया. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने आरपीएससी में जमकर भ्रष्टाचार किया था. सांसद ने एक बड़े कोचिंग संस्थान स्प्रिंग बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल उठाए और निष्पक्ष जांच की मांग की.
माली-सैनी समाज ने भी दिया धरना
रविवार को शहीद स्मारक पर माली-सैनी समाज ने भी कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान पीड़ित पक्ष की तरफ से महिलाओं ने सांसद बेनीवाल से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई. बेनीवाल ने उन्हें दिलासा दिलाते हुए न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया और जयपुर पुलिस कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा गया.
यह भी पढ़ें- Video: बीच सड़क पर आलसी भालू के सामने बाघिन रिद्धि के शावक ने किया 'सरेंडर'!