विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2024

हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को दी पूरे राजस्थान में आंदोलन की चेतावनी, कहा- गुनहगारों को बचा रही है सरकार

हनुमान बेनीवाल भजनलाल सरकार पर अपने वादे और दावे को पूरा नहीं करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस को भी शिकार बना रहे हैं.

हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को दी पूरे राजस्थान में आंदोलन की चेतावनी, कहा- गुनहगारों को बचा रही है सरकार

Hanuman Beniwal: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद हनुमान बेनीवाल प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. बेनीवाल इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घेर रहे हैं. जहां एक ओर भजनलाल सरकार पर अपने वादे और दावे को पूरा नहीं करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस को भी शिकार बना रहे हैं. बेनीवाल ने अब सरकार के खिलाफ पूरे राजस्थान में आंदोलन कर सड़क पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं.

हनुमान बेनीवाल का कहना है कि बीजेपी ने पेपर लीक वाली भर्तियों को रद्द करने दावा कर रही थी और RPSC को भंग करने का वादा कर सरकार में आई थी. लेकिन इन दावों और वादों को पूरा करने के बजाए वह गुनहगारों को बचाने में लगी है. पेपर लीक मामले में कांग्रेस के नेताओं को जेल भेजने के दावे को भी पूरा करने में सक्षम नहीं है.

पेपर लीक के गुनहगारों को बचा रही सरकार

नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह पेपर लीक मामले में गुनहगारों को बचाने का काम कर रही है. जब तक बीजेपी सरकार ने उपचुनाव नहीं हुए थे तब तक लोगों को झूठ बोलकर कहा जा रहा था कि हम पेपर लिक मामले में किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. लेकिन जैसे ही उपचुनाव में उनकी सीटे आ गई तो वह अपनी बातों से मुकरते हुए पेपर लीक मामले में गुनहगारों को बचाने में लग गई है.

बड़े स्तर पर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के प्रमाण मिलने और कई लोगों की गिरफ्तारियां होने के बाद SOG द्वारा भर्ती रद्द करने की सिफारिश की गई. लेकिन इसके बावजूद सरकार खामोश है, चूंकि लोकतंत्र में संवैधानिक रूप से अपने हक की बात उठाना प्रत्येक भारतीय नागरिक का अधिकार है. लेकिन मंगलवार की रात को एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर पुलिस ने आंदोलित छात्रों के साथ जो बर्ताव किया. साथ ही पुलिस ने रात्रि में 12 बजे एक छात्रा को जबरन उसके घर से उठाकर हिरासत में लिया. उससे यह स्पष्ट है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक कर रही है.

प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी RLP

सांसद बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में एसआई भर्ती सहित तमाम वो भर्तियां जिनमें पेपर आउट हुए उन सभी भर्तियों को रद्द करवाने. इसके साथ RPSC को भंग करके उसका पुनर्गठन करने की मांग को लेकर प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी. पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि विपक्ष में रहते जो बीजेपी पेपर माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दावे कर रही थी, वही बीजेपी सत्ता में आने के बाद पेपर लीक प्रकरणों के असली गुनहगारों को बचाने में लग गई.

यह भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल से खुद के रिश्ते पर दिया बड़ा बयान, कहा- अधिकारी पैदा कर रहे हैं खटास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close