
राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी पूरे एक्शन मोड में नजर आ रही है. पिछले दिनों राजस्थान सरकार ने प्रदेश में इस साल होने वाले छात्रसंघ चुनाव को स्थगित कर दिया था. अब इस मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर से 'हुंकार रैली' की शुरुआत कर रहे हैं.
हुंकार रैली की शुरुआत जोधपुर से होगी, जिसका समापन 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगा. रैली आठ ज़िलों से होकर गुज़रेगी. जिसमें जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, सीकर, अलवर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर ज़िले शामिल हैं. जिसके लिए आरएलपी प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय नेताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है.
कार्यक्रम को लेकर भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,आर एल पी नेता राजूराम खोजा व रामदीन सिंगड़ को रैली को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप गई है. मालूम हो कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजस्थान के कई विश्वविद्यालयों में छात्रों ने कई दिनों तक प्रदर्शन भी किया था.
ज़्यादा खर्च होने का तर्क दिया था सरकार ने
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव ने बेतहाशा पैसा खर्च करने पर चिंता जताई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि छात्र नेता लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अवहेलना कर रहे हैं. CM गहलोत ने चुनाव में खर्च होने वाले पैसे के स्रोतों पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा, जिस तरह से छात्र विश्वविद्यालय चुनावों में पैसा खर्च कर रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे वे एमपी-एमएलए चुनाव लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि इन अभियानों के लिए फंडिंग के स्रोत कौन से हैं इतना पैसा खर्च क्यूँ किया जा रहा है.