
CM Bhajanlal Sharma News: आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है. पूर्णिमा और शनिवार के विशेष संयोग पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतार लगी हुई है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि'मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा से सम्पूर्ण राजस्थान में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास हो, प्रत्येक प्रदेशवासी का जीवन सुख व आनंद से परिपूर्ण हो, मेरी यही प्रार्थना है.
'श्री हनुमान जन्मोत्सव' की सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 12, 2025
मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा से सम्पूर्ण राजस्थान में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास हो, प्रत्येक प्रदेशवासी का जीवन सुख व आनंद से परिपूर्ण हो, मेरी यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/PFZEz075CO
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए प्रार्थना की कि भगवान हनुमान की कृपा सभी पर बनी रहे तथा प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की भी प्रार्थना की.
प्रदेश में श्रद्धा और उल्लास
हनुमान जयंती का यह पर्व पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर से लेकर प्रदेश के हर जिले में हनुमान जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.
बालाजी की प्रतिमा का करवाया अभिषेक करवाया
दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अलग ही भक्ति की बयार देखने को मिली. हजारों की संख्या में भक्त महाआरती शामिल हुए. साथ ही महाआरती से पूर्व मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉ नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा का 13 सौ 51 किलो पंचामृत से अभिषेक करवाया. पंचामृत अभिषेक के बाद बालाजी महाराज के सोने का चोला चढ़ाकर अलौकिक स्वर्ण श्रृंगार किया गया.
वीडियो देखे