विज्ञापन

हनुमानगढ़ में सीवरेज में उतरे 3 मजदूर बेहोश, जहरीली गैस के चलते सांस लेने में हुई तकलीफ

Hanumangarh News: मजदूरों को मौके से तुरंत लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया. फिलहाल दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

हनुमानगढ़ में सीवरेज में उतरे 3 मजदूर बेहोश, जहरीली गैस के चलते सांस लेने में हुई तकलीफ

3 workers fell unconscious in sewerage: हनुमानगढ़ में सीवरेज में उतरे 3 मजदूर बेहोश हो गए. यह घटना जंक्शन के लाल चौक वाली रोड के पास हुई. जब जहरीली गैस के चलते सांस लेने में तकलीफ हुई तो मजदूर बेहोश हो गए. मजदूरों को मौके से तुरंत लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया. एक की मौत और दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों मजदूर आईसीयू में भर्ती है. घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम, आयुक्त और पुलिस मौके पर पहुंची है.

मजदूरों को किया गया रेफर

मजदूरों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया है. जिला हॉस्पिलटल से उन्हें एएलएस एंबुलेंस से हायर सेंटर ले जाया जाएगा. वहीं, मौके पर माहौल भी गरमा गया है. मजदूर की मौत के मामले में प्रशासन और ठेकेदार पर आरोप लगाए जा रहे हैं. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. 

परिजन और बीजेपी नेता धरने पर

मजदूर की मौत के बाद परिजन और बीजेपी नेता धरने पर बैठ गए हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू और अमित सहू भी धरने पर बैठे हैं. उन्होंने आयुक्त, स्वच्छता निरीक्षक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग है. साथ ही ठेकेदार फर्म को जिम्मेदार बताते हुए उसके खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की है. धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि परिजनों को मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी भी दी जाए.

यह भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी के व‍िवाद को सिविल में दर्ज की FIR, हाइकोर्ट ने SHO को कर ल‍िया तलब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close