
Rajasthan Accident News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. जिले के रावतसर के धन्नासर कैंची के पास दो ट्रॉलों की टक्कर के बाद लगी आग में तीन लोग जिंदा जल गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक में तलाशी के दौरान तीन शव मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल आग बुझाने के बाद पुलिस रास्ता खुलवाने में जुटी हुई है.
शाम 6 बजे हुआ हादसा
रावतसर थानाधिकारी रामचंद्र कसवां ने बताया कि मेगा हाइवे पर धन्नासर गांव के पास शाम लगभग छह बजे दो ट्रॉलों की आमने-सामने की टक्कर होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रॉले में ईंट और दूसरे में बजरी भरी हुई थी.

ट्रालों से निकाले गए 3 शव
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों ट्रालों में टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और दोनों ट्रालों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दोनों ट्रालों को अपनी जद में ले लिया. मौके पर पहुंच काफी देर के प्रयासों के बाद दमकल, पानी के टैंकरों और जेसीबी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रालों से दो शव निकाल लिए गया थे, लेकिन आग पर काबू पाने के बाद एक और शव जली हालत में ट्रॉले से बरामद हुए. तीनों को मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतकों की पहचान नागौर निवासी रूपसिंह, ओमप्रकाश और चुरू जिले के भानीपुरा निवासी कृष्ण के रूप में हुई है.

अब आगे मुकदमा दर्ज कर जांच करेंगे कि दुर्घटना के कारण क्या रहे. दुर्घटना के चलते सड़क जाम होने के चलते यातायात बाधित हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रालों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया.
यह भी पढे़ं-
चूल्हे की चिंगारी से जला आसियाना, 9 महीने के मासूम की जिंदा जलने से मौत; कपड़े धोने बाहर गई थी मां
पहलगाम हमले के बाद टूटी परिवार की खुशियां, लंबे अरसे बाद पिता से मिले बेटे को जाना होगा पाकिस्तान