
Road Accident News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बहुत ही दुखद सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जिसमें एक दूल्हे का परिवार अपने बेटे को घोड़ी पर बैठाने की तैयारी ही कर रहे थे, लेकिन जब अचानक से उनके बेटे का शव लेकर एंबुलेंस पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. यह घटना जिले के 32 SSW गांव की है. जानकारी के अनुसार, बजरंग उसके भाई और बहन तीनों की शादी 12 दिसंबर को होनी थी. इसी बीच बजरंग अपनी मोटरसाइकिल पर चचेरी बहन को लेकर हनुमानगढ़ शादी की खरीदारी के लिए आया था. इसके बाद जब खरीददारी करके वह वापस गांव जा रहा था तो रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
बजरंग की मौके पर ही हो गई मौत
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बजरंग की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी चचेरी बहन घायल हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही बजरंग के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से बजरंग और उसकी चचेरी बहन को हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां बजरंग के शव को मोर्चरी में रखवा दिया जबकि उसकी बहन सुखी का इलाज शुरू किया गया, जो कि खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जांच करते हुए पुलिस के अधिकारी.
हादसे में घायल हो गई थी चचेरी बहन
इस हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम का माहौल पसर गया. टाउन थाना के एएसआई दिलीप के अनुसार सूचना मिली कि फतेहगढ़ जाने वाली सड़क पर पुरुषोत्तमवाला बास के पास सड़क दुर्घटना हुई है. जिसके बाद उन्होंने मौका मुआयना किया और बजरंग के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं बजरंग की चचेरी बहन सुखी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
खेत मजदूरी करता है परिवार
मृतक बजरंग के पिता नेतराम खेत मजदूरी का काम करते हैं. उसी तर्ज पर अब बेटा भी जवान होकर खेत में मजदूरी का काम कर रहा था. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मजदूर परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. साथ ही पुलिस जांच में अज्ञात वाहन का पता लगा कानूनी कार्रवाही की जानी चाहिए. इस घटना के बाद जिस घर में शहनाइयां बजनी थी, शादी के मंगल गीत गाये जाने थे. वहां अब हृदय विदारक मातम छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में 8वीं की छात्र की दर्दनाक मौत, अपनी ही स्कूल की बस ने ले ली जान