विज्ञापन

एक्सपायरी डेट वाले सामानों से भरी दुकान पर बड़ी कार्रवाई, लोगों के सेहत के साथ हो रहा था खिलवाड़

Action on Expired Food Items: राजस्थान में लोगों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. एक्सापयरी डेट बीत जाने के बाद भी यहां सामान बेंचे जा रहे थे. 

एक्सपायरी डेट वाले सामानों से भरी दुकान पर बड़ी कार्रवाई, लोगों के सेहत के साथ हो रहा था खिलवाड़
दुकान पर कार्रवाई के दौरान

Hanumangarh Expired Food Items: राजस्थान में एक्सपायरी डेट बीत जाने के बाद भी सामान बेंच रहे दुकानदार पर बड़ी कार्रवाई हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ ने 3 दिनों में दूसरी बार जक्शन स्थित रिद्धेश्वर स्वीट्स पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में एक्सपायर हो चुके खाद्य सामग्री और कोल्ड ड्रिंक को नष्ट करवाया. सीएमएचओ डॉक्टर नवनीत शर्मा ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ 3 दिनों में दूसरी बार इस प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की. सीएमएचओ डॉक्टर नवनीत शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठान पर अवधि पर खाद्य सामग्री और कोल्ड ड्रिंक मिलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर टीम ने 2 दिन पहले भी कार्रवाई की थी.

दुकान में ज्यादातर एक्सपायर हो चुका सामान 

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले टाउन की एक दुकान से एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से एक 17 वर्षीय युवक 2 दिन तक अस्पताल में इलाज चला, जिसकी हालत गंभीर हो गई थी. विभाग को कण्ट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि यह कोल्ड ड्रिंक जंक्शन की रिद्धेश्वर स्वीट्स से सप्लाई की गई है. जिसपर विभागीय टीम द्वारा रिद्धेश्वर स्वीट्स पर निरीक्षण किया, इस दौरान यहां ज्यादातर सामग्री एक्सपायरी मिली. 

सीएमएचओ ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री का मिलना जांच का विषय है. दुकान में ज्यादातर खाद्य सामग्री की एक्सपायरी दिनांक 2023 पाई गई. ऐसी सामग्री दुकान में होने का दुकान मालिक विजय पेशवानी के पास कोई जवाब नहीं था. उस दिन देर हो जाने के चलते पूरी दुकान के सामान की जांच नहीं हो पाई थी, जिसके बाद आज पूरी दुकान पर दोबारा जांच कर अवधि पार सामग्री को जब्त कर नष्ट करवाया गया.

फेल हो चुका है दूध का सैम्पल

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि फरवरी 2024 में रिद्धेश्वर स्वीट्स से लिया गया और यह सैम्पल भी फेल हो चुका है. इस संबंध में विभागीय कार्रवाई जारी है. एवं निदेशालय से परमिशन मिलने के बाद रिद्धेश्वर स्वीट्स पर कानूनी कार्रवाई भी शुरु कर दी जाएगी.

निरीक्षण में मिला एक्सपायर हो चुका ये सामान 

सीएमएचओ ने बताया कि पहले की जांच में थम्स-अप और कोल्ड ड्रिंक की 199 बड़ी बोतलें, बच्चों के खाने के 15 पैकेट किंडर ज्वाय, दो पैकेट नूडल्स, 40 पैकेट पनीर मसाला, 15 बोतल पानी, 4 पैकेट सौंफ पाउडर, 700 ग्राम एसबीसी, कोक 18 बोतल, ट्रोपिकाना 3 पैकेट, कैम्पा क्रिकेट 31 बाटल, पेप्सी 74 बोतल, रियल ज्यूस 13 बाटल, मिरिण्डा 11 बोतल, मस्टड आयल, 1 बोतल, मिक्स ब्राण्ड 14 बाटल, पारले-जी बिस्किट 24 पैकेट, 20-20 बिस्किट 11 पैकेट, गुड-डे बिस्किट 1 पैकेट, न्यूट्री कंच बिस्किट 1 पैकेट, मोम्स मैजिक बिस्किट 1 पैकेट, डाइजेस्टिव 1 किलो, बीकाजी नमकीन मिक्स 9 किलो, बीकाजी चिप्स 50 पैकेट, बालाजी क्रंच 5 पैकेट, सूजी रस्क 2 पैकेट, बीकाजी पानी पूरी 6 पैकेट, पारले मिलानो 14 पैकेट, वेफरर्स 15 पैकेट, बिस्किट पाउच 48 पाउच, कोक 24 बोतल, मिक्स ब्रेण्ड 24 बोतल, साफ्ट वाटर 24 बोतल, स्वीट्स बाक्स 10 किलो एवं मिठाई 10 किलो सामग्री एक्सपायरी मिली थी.

ये भी पढ़ें- जब हाई वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़ा युवक, उतारने में पुलिस के छूटे पसीने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर के मंदिर में जागरण में चाकूबाजी, 8 घायलों को SMS में कराया भर्ती, राजधानी में देर रात गरमाया माहौल
एक्सपायरी डेट वाले सामानों से भरी दुकान पर बड़ी कार्रवाई, लोगों के सेहत के साथ हो रहा था खिलवाड़
CM BhajanLal Sharma reprimanded officers after complaint of man in Bharatpur
Next Article
भरतपुर में CM भजनलाल ने बुजुर्ग की समस्या सुन अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- थोड़ी संवेदना रखो
Close