
Rajasthan News: हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. लिव-इन में रह रहे 50 वर्षीय अधेड़ ने 25 साल की अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद अधेड़ ने खुद फांसी लगाकर जान दे दी. 50 वर्षीय अधेड़ शख्स का 10 साल पहले तलाक हो गया था, जबकि 25 वर्षीय महिला का पति के साथ अनबन था. जानकारी के मुताबिक, लिव-इन में रह रही मृतक महिला गर्भवती बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव जमीन पर अर्धनग्न पड़ा मिला. वहीं अधेड़ पुरुष का शव फंदे से झूलता मिला. पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है.
कई साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, संगरिया थाना क्षेत्र के गांव ढाबा में हुई इस घटना के बारे में उस समय पता चला. जब सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी ने दोनों को देखा. दोनों पिछले कई साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला कल शाम ही आई थी. इसके बाद देर रात ये घटना हुई है.
अर्धनग्न हाल में मिला महिला का शव
थाना प्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि सुबह सूचना पर जब पुलिस टीम पहुंची तो घर में महिला का शव अर्धनग्न हालात में जमीन पर पड़ा था, जबकि पुरुष का शव फंदे से लटका हुआ था. ग्रामीणों से पूछताछ पर दोनों लिव-इन में रहने की बात सामने आई. मृतक की पहचान राजू सिंह (50) पुत्र बीरा सिंह रामदासिया के रूप में हुई. वहीं महिला की पहचान सुमन (25) पत्नी कर्मजीत सिंह मजबी सिख के रूप में हुई.

पति से अनबन के बाद अधेड़ के साथ रहने लगी महिला
डीएसपी करण सिंह के अनुसार, कुछ वर्ष पहले पति से अनबन के चलते महिला राजू सिंह के साथ लिव इन में रहने लग गई थी. राजू सिंह का 10 वर्ष पूर्व तलाक हो गया था. परिजनों ने बताया कि देर रात मृतक राजू सिंह ने फोन कर सुमन की हत्या करने की बात उन्हें बताई थी और राजू सिंह ने खुद के आत्महत्या करने की बात कही थी.
एसपी अरशद अली ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला राजू सिंह द्वारा महिला की हत्या करने के बाद आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से घटना की जांच करेगी. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढे़ं- Jhunjhunu Rape: साढ़े पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, घर से 100 मीटर दूर चौक पर छोड़कर भाग गया आरोपी