विज्ञापन

Rajasthan: बाइक को बचाने के चक्कर में बस पलटी; हादसे में 3 की मौत, 11 बुरी तरह घायल

Hanumangarh accident: तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

Rajasthan: बाइक को बचाने के चक्कर में बस पलटी; हादसे में 3 की मौत, 11 बुरी तरह घायल

Bus overturned in Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिले के मानकसर गांव के पास निजी बस पलट गई. बताया जा रहा है कि सड़क पर सामने से बाइक आ रही थी, जिसे बचाने के लिए बस ड्राइवर ने काफी कोशिश की. इसी दौरान बस पलट गई. हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 यात्री घायल हो गए. बस पलटते ही पुलिस को सूचना देने के साथ ही राहगीरों ने घायलों का बचाव कार्य शुरू कर दिया. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.

मौके पर मची अफरा-तफरी 

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. 

कलेक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल

दुर्घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक हरिशंकर जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली. कलेक्टर ने कहा कि घायलों को नियम अनुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं, दुर्घटना की सूचना पर एएसपी अरविंद विश्नोई, एसडीएम मांगीलाल सुथार, डीएसपी संगरिया रमेश माचरा सहित कई थानों का जाब्ता मौके पर और ट्रॉमा सेंटर पहुंचा.

घटनास्थल पर पहले भी हो चुके हैं हादसे

इस जगह पर पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है, ताकि घटना के सही कारणों की जानकारी स्पष्ट हो सके. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए उचित सुरक्षा व्यवस्थाएं की जाएंगी.

पुलिस ने किया यातायात बहाल

इधर, संगरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को सीधा करवाया और कुछ देर बाद यातायात व्यवस्था बहाल कर दी. वहीं, दुर्घटना की सूचना पर ट्रॉमा सेंटर के बाहर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता भी जिला अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः पुष्कर में हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने 2 गर्भवती बहनों को रौंदा, एक की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close