विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2025

आर्मी के जवान ने ससुराल के बाहर खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Hanumangarh Suicide Case: राजस्थान में इंडियन आर्मी के रिटायर्ड जवान ने अपने ससुराल में जाकर खुद को गोली मार ली. गंभीर हालत में घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

आर्मी के जवान ने ससुराल के बाहर खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Hanumangarh Army Soldier Suicide Case: राजस्थान में एक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कार सवार युवक ने खुद की कनपटी से सटाकर पिस्तौल से फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनकर घबराए ग्रामीण कार की ओर भागे तो देखा लहूलुहान हालत में एक युवक गाड़ी में पड़ा है, जिसपर पता चला युवक गांव के ही परिवार का दामाद है. ससुर गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. 

ससुराल के बाहर खुद की कनपटी पर मारी गोली

जानकारी के अनुसार जंक्शन के सुरेशिया निवासी युवक गुरमेल कार में सवार होकर अपने ससुराल फतेहगढ़ पहुंचा और घर के बाहर कार में बैठे खुद की लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी कनपटी पर रखकर फायर कर दिया. गुरमेल भारतीय सेना का सेवानिवृत जवान है और एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है.

लाइसेंसी पिस्तौल को पुलिस ने कब्जे में लिया

टाउन थाना प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल चौकी से सूचना पाकर टाउन पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंची और युवक से घटना के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. लेकिन युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था. टाउन पुलिस ने कार और युवक की लाइसेंसी पिस्तौल को अपने कब्जे में ले लिया. आखिर युवक द्वारा आत्महत्या के प्रयास के पीछे वजह क्या थी, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. 

ये भी पढ़ें-  अलवर के मिनी सचिवालय में आत्मदाह की कोशिश, कहा- पुलिस ने 22 हजार रुपए लिए, फिर भी नहीं कर रही कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close