हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र में देर रात हुए बाइक और कार की भीषण टक्कर में बाइक सवार दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया और कार चालक को परिजन निजी अस्पताल में लेकर रवाना हो गए.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई. मौके पर पहुंचे जंक्शन थाना के सहायक उप निरीक्षक भूप सिंह ने बताया कि देर रात को उन्हें सूचना मिली थी कि रोड़ावाली पुल के पास एक कार और बाइक में भीषण भिड़ंत हो गई, जिस पर पहुंची और दो घायलों को पुलिस जीप और दो को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भिजवाया गया.
बाइक सवार दो की मौत
जहां बाइक सवार घायल अजय और मामून ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं बाइक सवार तीसरा व्यक्ति घायल कोलिन को चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया. दुर्घटना में मामूली घायल कार चालक विक्रम को परिजन निजी अस्पताल में लेकर रवाना हो गए.
एएसआई भूप सिंह ने बताया कि मामून, अजय और कोलिन तीनों कोलिन के बेटे को जंक्शन स्टेशन से ट्रेन से रवाना कर वापस सादुलशहर के लिए रवाना हुए थे की इसी दौरान रोड़ावाली पुल के पास सामने से आ रही होंडा सिटी कार से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी भीषण थी की बाइक पूरी तरह से पिचक गई और दुर्घटना के बाद कार कई बार पलट गई.
भांजे को ट्रेन पर बैठाने आए थे मृतक
मृतक मामून और घायल कोलिन रिश्ते में साला बहनोई है. कोलिन अपने बेटे को जंक्शन रेलवे स्टेशन से ट्रेन में रवाना करने के लिए बेटे के साथ सादुलशहर से हनुमानगढ़ आया था. बेटे को ट्रेन से रवाना करने के बाद कोलिन, मामून और मामून के दोस्त अजय के साथ बाइक से ही वापस सादुलशहर जाने के लिए रवाना हुआ था.
कुछ किलोमीटर दूर रोड़ावाली के पास सामने से आ रही होंडा सिटी कार से उनकी भीषण भिड़ंत हो गई दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल लाया गया जहां मामून और उसके दोस्त अजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
शादी समारोह से वापस लौट रहा था कार चालक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार सवार पंजाब निवासी विक्रम झिंझा चला रहा था जो निकट के गांव धोलीपाल से शादी समारोह में शामिल होकर हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुआ था कि रास्ते में रोड़ा वाली गांव के पास ये हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद कार कई बार पलटने के बावजूद गनीमत रही कि विक्रम को मामूली चोटें आई. सूचना पर पहुंचे विक्रम के परिजन घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए.
यह भी पढ़ें- Crime News: संपत्ति की लालच में सन्यासी बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को उतारा मौत के घाट