विज्ञापन

Happy New Year 2025: नए साल पर अपने प्यार, दोस्त और फैमली को दें शुभकामनाएं, अलग अंदाज में करें विश

नए साल 2025 पर अपने प्यार, दोस्त, फैमली और चाहने वालों को अलग अंदाज में शुभकामनाएं दे.

Happy New Year 2025: नए साल पर अपने प्यार, दोस्त और फैमली को दें शुभकामनाएं, अलग अंदाज में करें विश

Happy New Year 2025 Wishes: नया साल यानी 2025 का आगाज हो रहा है. नए साल के साथ ही लोग बीते साल के लिए सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं न्यू ईयर के दस्तक की तैयारियों के साथ लोग अपने प्यार, दोस्त और चाहनेवालों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन इस शुभकामना को अगर आप अलग अंदाज में दें तो और भी ज्यादा खुशी होगी. वहीं जो लोग 1 जनवरी में काम काज को लेकर अपने दोस्तों, परिजनों और प्यार से अलग है वह मैसेज के जरिए उन्हें विश कर सकते हैं. आप भी अगर चाहते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन मैसेज, शायरी और कोट्स तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने प्यार और अपने दोस्तों को भेजें यह नए साल के संदेश

1. आपकी आंखों में सजे है जितने भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जितनी भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें कर जाए सच,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।

2. रात का चांद सलाम करे आपको,
परियों की आवाज अदाब करे आपको,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला,
नए साल में हर पल में खुश रखे आपको ।

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

3. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

4. सितारों की चादर में सपने सजे,
हर दिन हमारे प्यार के गुल खिले।
नववर्ष का हर क्षण तुम्हारे साथ बीते,
जिंदगी का हर पल खूबसूरत रंग से सजे।
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं Love

5. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: unsplash

6. स्वर्णिम हो भविष्य आपका
जीवन हो सफल
एक नया संकल्प लेकर
नव वर्ष को बनाए उज्जवल
नए साल की ढेर सारी बधाई

7. फरिश्ता बनके कोई आएगा
सारी उम्मीदें तुम्हारी पूरी करके जाएगा
नए साल के इस शुभ दिन पर
गिफ्ट खुशियों को दे जाएगा
न्यू ईयर की शुभकामनाएं.

Latest and Breaking News on NDTV

8. नए साल की आने वाली हर शाम सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत में एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुमसे सुबह शाम।
21 दिन को रात से पहले, चांद को सितारों से पहले
दिल के धड़कने से पहले और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर।

य़ह भी पढ़ेंः New Year 2025: दुनियाभर में नए साल का जश्न शुरू, आतिशबाजी से साल 2025 का स्वागत; देखें Photo-VIDEO

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close