विज्ञापन

राजस्थान से सटे हरियाणा के 18 विधानसभा सीटों पर BJP-Congress में कौन निकला आगे, देंखे लिस्ट

राजस्थान की सीमा को छूने वाले हरियाणा के 18 विधानसभा सीट हैं. इन 18 सीटों पर काफी रोचक रहा.

राजस्थान से सटे हरियाणा के 18 विधानसभा सीटों पर BJP-Congress में कौन निकला आगे, देंखे लिस्ट

Haryana Election Result: राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं. हरियाणा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के परिणाम में बीजेपी को 48 सीट, कांग्रेस को 37 सीट, INLD को 2 सीट और निर्दलीय 3 सीट पर अपना कब्जा जमाया है. लेकिन हरियाणा के उन विधानसभा सीटों पर रिजल्ट रोचक रहा जो राजस्थान की सीमा को छूते हैं.

राजस्थान की सीमा को छूने वाले हरियाणा के 18 विधानसभा सीट हैं. माना जाता है कि यह 18 विधानसभा सीट राजस्थान से सटे विधानसभा सीटों पर भी प्रभाव डालते हैं. चलिए आपको बताते हैं राजस्थान को छूने वाले इन 18 विधानसभा सीटों पर कौन आगे निकला है.

राजस्थान की 18 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस का हाल

राजस्थान से हरियाणा के 18 विधानसभा सीट सटे हैं. इन 18 विधानसभा सीटों में 8 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि 8 सीटों पर कांग्रेस ने भी जीत हासिल की है. जबकि 2 सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) को जीत हासिल हुई है. यानी बीजेपी और कांग्रेस के बीच इन 18 सीटों पर बराबर की जीत हासिल की है. दोनों ही पार्टी ने 8-8 सीट जीत कर बराबरी पर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

18 विधानसभा सीट पर कहां कौन पार्टी जीती

होडल- बीजेपी
सोहना-बीजेपी
रेवाड़ी- बीजेपी
बावल- बीजेपी
अटेली- बीजेपी
नारनौल- बीजेपी
महेंद्रगढ़- बीजेपी
नलवा- बीजेपी
पुन्हाना- कांग्रेस
फिरोजपुर झिरका- कांग्रेस
नूह- कांग्रेस
नांगल चौधरी- कांग्रेस
लौहारू- कांग्रेस
आदमपुर- कांग्रेस
फतेहाबाद- कांग्रेस
ऐलानाबाद- कांग्रेस
रनिया- INLD
डबवाली- INLD

यह भी पढ़ेंः Analysis: हरियाणा में कांग्रेस की हार और बीजेपी जीत के 5 कारण, तुरुप का इक्का साबित हुआ BJP के लिए आखिरी वाला दांव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
उदयपुर के आदमखोर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अपनाई ये 10 तरकीबें, अभी तक पकड़ में नहीं आया लेपर्ड
राजस्थान से सटे हरियाणा के 18 विधानसभा सीटों पर BJP-Congress में कौन निकला आगे, देंखे लिस्ट
Haryana Election Result 2024 BJP victory increased political stature of 5 rajasthan BJP leader Vasundhara Raje, Satish Poonia Diya Kumari etc
Next Article
Haryana Result 2024: हरियाणा की जीत से राजस्थान के इन 5 बीजेपी नेताओं का बढ़ा राजनीतिक कद
Close