
राजसमंद के कांकरोली थाने पर तैनात रहे हेड कांस्टेबल पूरन सिंह की निलंबन के बाद देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई. मंगलवार सुबह राजपूत समाज के सैकड़ों लोग जिला आरके चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर इकट्ठा हो गए. हेड कांस्टेबल पर मानसिक दबाव और उसके कारण अवसाद होने का आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस कस्टडी में ज्वेलर की हुई थी मौत
चोरी के मामले में ज्वेलरी खूबचंद सोनी को पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए बुलाया. थाने में ही उसकी मौत हो गई थी. सर्राफा व्यावसायिक संघ ने मोर्चरी पर प्रदर्शन किया था. दोपहर बाद जांच कर रहे 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. इसमें तीन हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल है. हेड कांस्टेबल पूरन सिंह, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश और कांस्टेबल दुर्गेश पर कार्रवाई हुई. इसके बाद हेड कांस्टेबल पूरन सिंह मौत हो गई.

हेड कांस्टेबल की मौत पर परिजन मोर्चरी पर इकट्ठा हो गए.
परिजन बोले- निरस्त हो सस्पेंड का आदेश
परिजनों का आरोप है कि हेड कांस्टेबल पूरन सिंह अवसाद में थे. देर शाम उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई. समाज के लोग सस्पेंड के आदेश को निरस्त करने, परिवार को मुआवजा और बैंक से मिलने वाली बीमा की रकम हाथों-हाथ खाते में ट्रांसफर करवाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर पुलिस के रिटायर्ड जवान और समाज के वरिष्ठ लोग अपनी मांग रखने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हो गए.
इस मामले में जानकारी के लिए एसपी ममता गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा.
यह भी पढ़ें: जयपुर हाथी करेंगे रैंप वॉक, 62 किलो चांदी के पहनाए जाएंगे गहने; होगा शृंगार