विज्ञापन

Sawai Madhopur Fire: एक चिंगारी.. और राजस्थान में जिंदा जल गईं दो सगी बहनें, शव देख फूट-फूट कर रोए मां-बाप

Malarna Dungar Short Circuit Fire: सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश घर में लगी आग में दो सगी बहनें (15 और 8 वर्ष) जिंदा जल गईं. हादसे के वक्त माता-पिता गांव से बाहर थे.

Sawai Madhopur Fire: एक चिंगारी.. और राजस्थान में जिंदा जल गईं दो सगी बहनें, शव देख फूट-फूट कर रोए मां-बाप
छप्परपोश में लगी आग ने ली दो सगी बहनों की जान (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में बीती मंगलवार देर रात एक ऐसी हृदय विदारक घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. गांव के एक गरीब परिवार का छप्परपोश घर बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी एक छोटी-सी चिंगारी के कारण पल भर में आग का गोला बन गया. इस भीषण अग्निकांड में दो मासूम सगी बहनें—15 वर्षीय पूजा और 8 वर्षीय बिट्टू—जिंदा जल गईं. जब माता-पिता ने अपनी बेटियों के जले हुए शव देखे, तो वे फूट-फूटकर रो पड़े. इस हादसे में 15 बकरियां भी जिंदा जलकर मर गईं, जिससे परिवार की आजीविका का साधन भी पूरी तरह खत्म हो गया.

माता-पिता थे बाहर, छप्परपोश में सो रही थीं मासूम बेटियां

मलारना डूंगर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के अनुसार, पीपलवाडा नदी गांव में रमेश नायक के घर यह दुखद हादसा हुआ. हादसे के वक्त बच्चियों के माता-पिता—रमेश नायक और उनकी पत्नी—किसी जरूरी काम से गांव के बाहर गए हुए थे. दोनों बहनें, पूजा (15) और बिट्टू (8), अपने छप्परपोश घर में बकरियों के साथ सो रही थीं. उनके दादा-दादी और अन्य परिजन पास के ही दूसरे छप्परपोश में सो रहे थे. पुलिस ने पुष्टि की है कि देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी. चूंकि घर फूस और लकड़ी का था, इसलिए आग को फैलने में जरा भी देर नहीं लगी. आग इतनी तेज और भयंकर थी कि ग्रामीणों और पास सो रहे परिजनों के बचाव के तमाम प्रयास नाकाम साबित हुए. ग्रामीणों के सामने ही उनका प्रयास छलावा बन गया.

शव देख टूटा परिवार: 'सब कुछ जलकर हो गया राख'

जब देर रात माता-पिता गांव लौटे और उन्हें इस भीषण हादसे की जानकारी मिली, तो उनकी दुनिया ही उजड़ गई. दोनों बच्चियों के शव पूरी तरह जल चुके थे, जिन्हें देखकर माता-पिता का कलेजा फट गया. पूरा गांव उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज से गमगीन हो गया. इस हादसे ने सिर्फ बच्चों को नहीं छीना, बल्कि परिवार की मुख्य आजीविका—15 बकरियां—भी जलकर राख हो गईं. इसके अलावा, एक मोटरसाइकिल और घरेलू सामान भी पूरी तरह जल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बहनों के शवों को एंबुलेंस की सहायता से मलारना डूंगर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस जांच में जुटी, चिंगारी बनी मौत का कारण

मलारना डूंगर थाना पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया है और हादसे के कारणों की गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शॉर्ट सर्किट किस कारण हुआ और क्या घर में बिजली की वायरिंग पुरानी थी. पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:- 'जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी', पीयूष गोयल ने बताया- क्यों राजस्थानियों पर कर सकते हैं भरोसा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close