Weather Alert In Rajasthan: राजस्थान में प्रचंड गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. जयपुर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिन राजस्थान में लू की लहर चलेगी और इस दौरान दिन में पारा 44-से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 7-9 मई को राजस्थान में तामपान में और अधिक वृद्धि हो सकती है.
*Maximum temperatures likely to observe 44-46 Degree Celsius during 07-09 May. Heat wave very likely to occur during the period at few places of Jodhpur, Bikaner, Jaipur, Bharatpur & Kota divisions.* pic.twitter.com/L9XFxiEtTC
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 5, 2024
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी राजस्थान के जोथपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में लू के चलते तामपान में वृद्धि की संभावना है, जो 44 से 46 डिग्री के आसपास रह सकती है. ऐसे में दोपहर के समय लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है.
जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट हो रही हैं...