विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में आफत की बार‍िश, 31 बांध ओवरफ्लो; घरों में घुसा पानी

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में बुधवार को झमाझम बार‍िश हुई. अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, कोटा और अजमेर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में आफत की बार‍िश, 31 बांध ओवरफ्लो; घरों में घुसा पानी
भारी बारिश से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बाढ़ के हालात बन गए. लोगों के घरों में पानी भर गया.

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में मानूसन आफत की बार‍िश लेकर आया है. अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, कोटा और अजमेर में भयंकर बार‍िश हुई. यहां 5 से 13 इंच तक पानी भर गया. चित्‍तौड़गढ़ के बस्‍सी में 12.5, ब्‍यावर के रायपुर में 9.6 इंच, भोलबाढ़ के हमीरगढ़ 9, भीलवाड़ा में 8.2 इंच बार‍िश हुई. भीलवाड़ा और चितौड़गढ़ में 3-4 दिन बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

15 बांधों के गेट खोले  

राजस्‍थान के 692 बांधों में से 31 ओवरफ्लो हो गए. 15 बांधों के गेट खोल द‍िए गए हैं. राणाप्रताप सागर बांध के 2, जवाहर सागर बांध के 5 गेट खोले गए. यह पानी कोटा बैराज पहुंचा तो यहां भी 8 गेट खोले गए. त्रिवेणी नदी चली भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ में भारी बारिश के बाद त्रिवेणी नदी 8 मीटर के गेज से बहने लगी है, लोगों ने खुशियां मनाई. बीसलपुर में आवक बीसलपुर बांध में आवक शुरू हो गई.

कोटा बैराज के 8 गेट खोले 

कोटा के मोड़क कस्‍बे में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. घर, स्‍कूल और अस्‍पताल में पानी भर गया है. कोटा बैराज के 19 में से 8 गेट खोल द‍िए गए हैं. चित्‍तौड़गढ़ में भारी बार‍िश से कई गांवों का संपर्क कट गया है. भारी बारिश के बीच राणा प्रताप सागर बांध के 2 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. जवाहर सागर बांध के 3 गेट खोले गए हैं, जिले के बस्सी इलाके में 6 छोटे बांध पूरे भर गए.

अजमेर में दरगार परिसर में एक दीवार गिरी 

अजमेर में तेज बारिश के दौरान दरगाह परिसर स्थित एक पुराने हजरे की पत्थर की छत और दीवार गिर गई. गनीमत रही कि दरगाह में कोई जायरीन नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. कचहरी रोड पर पानी में वाहन फंस गए हैं. कई गाड़ियों के भी बहने की सूचना है.

रेलवे अंडरपास में घुसा पानी 

गुलाबपुरा में रेलवे अंडरपास जलमग्न हो गया. पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि अंडरपास पूरी तरह नजर नहीं आ रहा था. इसी दौरान रेलवे ट्रैक से गुजर रहा एक युवक असंतुलित होकर अंडरपास में गिर गया. पानी के तेज बहाव और गहराई के कारण युवक फंस गया और मदद के लिए चीखने लगा. क‍िसी तरह उसे लोगों ने बाहर न‍िकाला.

अजमेर में रेलवे स्टेशन के अंदर तक पानी घुस गया.

अजमेर में रेलवे स्टेशन के अंदर तक पानी घुस गया.

टिकट विंडो तक भरा पानी 

मदार गेट से नाले का पानी बहता हुआ सीधा रेलवे स्टेशन पहुंच गया. टिकट विंडो तक पानी भर गया, प्लेटफॉर्म नंबर एक पर फिसलन और गंदगी का आलम. और यात्री परेशान! सोचिए, जो शहर देशभर से आने वालों का स्वागत करता है, वहीं उनका पहला सामना होता है जलभराव और बदबू से, स्टेशन पर पानी भरना कोई नई बात नहीं है, लेकिन समाधान आज तक नहीं निकला. क्या स्मार्ट सिटी की तस्वीर ऐसी होनी चाहिए?

ब्राह्मणी नदी का पानी बेगू के बाजार तक पहुंचा

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू क्षेत्र में बारिश से ब्राह्मणी नदी उफान पर होने से बेगू के बाजार तक पानी पहुंच गया. बारिश के कारण बेगूं थाना परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया. मंगलवार देर रात 12 बजे से शुरू हुई बारिश बुधवार दोपहर तक जारी रही, जिससे बेगू पुलिस थाना भवन के चारों ओर पानी ही पानी भर गया. जलभराव के कारण थाना परिसर में आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाने में बारिश का पानी घुस गया.

चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाने में बारिश का पानी घुस गया.

थाने में जब्त खड़ी बाइक पानी में डूब गए 

पानी के भराव से पुलिसकर्मियों को भी जूझना पड़ा. थाने में जब्त किए गए दोपहिया वाहन भी पानी मे डूबे दिखाई दिए. बताया जा रहा कि बेगू पुल्स थाना का निर्माण चल रहा है, और पानी की निकासी नही होने से यह जल भराव हुआ है. बेगू के पास ब्राह्मणी नदी उफान पर होने से बेगू के बाजार में पानी पहुंच गया. फिलहाल बारिश का दौर धीमा पड़ने से नदी का जलस्तर उतरने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: बारिश से अजमेर दरगाह की दीवार गिरी, एक रिक्शा चालक के लिए भी काल बन गई बरसात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close