विज्ञापन

बारिश से अजमेर दरगाह की दीवार गिरी, एक रिक्शा चालक के लिए भी काल बन गई बरसात

अजमेर दरगाह शरीफ की दीवार और छत का एक हिस्सा गिरने पर दरगाह के वरिष्ठ खुद्दाम सैयद मेहराज चिश्ती ने कहा कि अगर समय पर जरूरी मरम्मत की अनुमति दी जाती, तो यह हादसा टल सकता था.

बारिश से अजमेर दरगाह की दीवार गिरी, एक रिक्शा चालक के लिए भी काल बन गई बरसात

Rajasthan News: लगातार मानसूनी बारिश के चलते मंगलवार को अजमेर दरगाह शरीफ में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तेज बारिश के दौरान दरगाह परिसर स्थित एक पुराने हजरे की पत्थर की छत और दीवार गिर गई. गनीमत रही कि दरगाह में कोई जायरीन नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, घटना ने दरगाह कमेटी की लापरवाही और उदासीनता की पोल खोल दिया. 

मरम्मत कराने में विफल रहने का आरोप

जायरीन व स्थानीय धर्मगुरुओं ने समिति पर बार-बार चेतावनी के बावजूद दरगाह का संरचनात्मक ऑडिट या आवश्यक मरम्मत कराने में विफल रहने का आरोप लगाया. अंजुमन समिति के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने दरगाह समिति द्वारा दरगाह के संचालन की निंदा की. 

Latest and Breaking News on NDTV

अजमेर दरगाह के खादिम ने जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि दरगाह समिति पूरी तरह विफल रही है. एक भी ऑडिट नहीं कराया गया. यह सिर्फ़ उपेक्षा नहीं है, यह संस्थागत उदासीनता है. अब पूरे भारत के मुसलमानों को दरगाह को केंद्र के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए. अजमेर दरगाह के खादिम (सेवादार) सैयद दानियाल चिश्ती ने भी समिति की निष्क्रियता पर नाराज़गी जताई.

खुद्दाम समुदाय का आरोप है कि उन्होंने कई बार दरगाह कमेटी से अनुरोध किया था कि कमजोर हो चुकी ऐतिहासिक इमारतों की समय रहते मरम्मत करवाई जाए. यहां तक कि जब खुद्दाम और श्रद्धालु निजी दान से मरम्मत करवाना चाहते थे, तब भी कमेटी के अधिकारी-विशेष रूप से असिस्टेंट नाज़िम-कागज़ी कार्रवाई और बाधाओं के जरिए काम को टालते रहे. 

Latest and Breaking News on NDTV

दरगाह के वरिष्ठ खुद्दाम सैयद मेहराज चिश्ती ने कहा कि अगर समय पर जरूरी मरम्मत की अनुमति दी जाती, तो यह हादसा टल सकता था. अब इमारतें ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की जिंदगियां भी खतरे में हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु-महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे दरगाह में आते हैं. 

दीवार गिरने से रिक्शा चालक की मौत

दूसरी तरफ अजमेर शहर में बुधवार को तेज बारिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी दीवार बारिश के चलते अचानक गिर गई. हादसे के वक्त दीवार के पास एक रिक्शा चालक खड़ा था, जो मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला. हालांकि, अभी तक मृतक रिक्शा चालक की पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में तेज बारिश और तेज आंधी की चेतावनी, 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में बारिश से बुरा हाल: रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, सड़कों पर लंबा जाम; पुलिस थाने हुए जलमग्न

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close