
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के सभी जिलों में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जारी है. इसके असर से ज्यादातर जिलों में भारी बारिश जारी है. गुरुवार को जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी में 2 से 5 इंच तक बारिश हुई। भारी बारिश के कारण टोंक में बीसलपुर बांध का गेज 24 घंटे में 71 सेमी बढ़ गया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर , टोंक , दौसा सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जालौर में जमकर बरसे काले मेघ
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में खासकर पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार बारिश हो रही है. सबसे अधिक बारिश जालौर 136.5 मिलीमीटर दर्ज की गई. लगातार और भारी बारिश से कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है. विभाग के अनुसार गुरूवार को दिन में अनेक जगह पर बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान जालौर में 136. 5 मिलीमीटर, सीकर में 22 मिलीमीटर, वनस्थली में 19 मिलीमीटर, झुंझुनू में 18.5 मिलीमीटर, जोधपुर में 17.3 मिली, जैसलमेर में 12.2 मिली, बाड़मेर में 7.1 मिलीमीटर, दौसा में 4.5 मिलीमीटर तथा राजधानी जयपुर में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 3, 2025
गंगानगर में अभी भी मानसून की बेरुखी बरकरार
मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई. सीकर में सर्वाधिक 22.0 मि मि वर्षा दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 75 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 23.3 डिग्री, अलवर में 26.6 डिग्री, जयपुर में 25.6 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 26.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री, बाड़मेर 28.7 डिग्री, जैसलमेर में 28.7 डिग्री, जोधपुर में 26.1 डिग्री, बीकानेर में 28.8 डिग्री, चूरू में 28.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.8 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले तीन घंटों में इन इलाकों में गरजे मेघ
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हिस्से में मेहरबानी बनाते हुए अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. जिसके अनुसार जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली , टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, नागौर, पाली, अजमेर भीलवाड़ा जिलों के आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की अलर्ट
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन के दौरान कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Bullet train Trial: राजस्थान में तैयार भारत का पहला बुलेट ट्रेन ट्रायल ट्रैक, सांभर झील के पास होगा हाई-स्पीड परीक्षण