
Rajathan New Weathe Update: राजस्थान के उदयपुर संभाग में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से कई जगह आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर ने यह जानकारी दी. इसके अनुसार पश्चिम विदर्भ पर बना अवदाब के आगामी 2-3 दिन में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने, दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए एक अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर निम्न दाब क्षेत्र के रूप में उभरने की संभावना है.
भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 28 सितंबर से तीन अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां होंगी. इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में शुष्क रहा मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सर्वाधिक बारिश अकलेरा (झालावाड़) में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 28, 2025
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जालौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट है. कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-25 kmph) चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: "20 मिनट में मान जाओ, वरना कूच करेंगे", सूरज माली केस में हनुमान बेनीवाल का अल्टीमेटम, प्रशासन ने मानी मांगे
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.