
Rajasthan News: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) शुक्रवार सुबह राजस्थान के राजसमंद (Rajsamand) जिले में स्थित श्रीनाथजी मंदिर (Shrinathji Temple) पहुंचीं. मंदिर में उन्होंने राजभोग झांकी के दर्शन किए. इसके बाद महाप्रभुजी की बैठक में परंपरागत 'समाधान पद्धति' से उनका स्वागत किया गया.
उपरना ओढ़ाकर स्वागत
हेमा मालिनी उदयपुर से सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंची थीं. मंदिर परिसर में पहुंचते ही नगर पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर ने उन्हें श्रीनाथजी की छवि के साथ स्वागत किया. इसके बाद मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने उन्हें ठाकुरजी की रजाई ओढ़ाकर (उपरना) और प्रसाद भेंट कर पारंपरिक अंदाज में सम्मानित किया.
लोगों के साथ ली सेल्फी
हेमा मालिनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और स्थानीय लोग मंदिर में जुट गए. दर्शन के बाद हेमा ने लोगों से बातचीत की और कई लोगों के साथ सेल्फी भी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीनाथजी में उनकी बचपन से ही आस्था रही है और वो समय-समय पर यहां दर्शन के लिए आती रहती हैं.
4 दिन पहले आई थीं स्मृति ईरानी
इससे पहले 28 जुलाई को एकता कपूर और एक्टर टर्न पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी भी नाथद्वारा पहुंची थीं. दोनों ने नाथद्वारा में स्थित भव्य श्रीनाथजी मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने उत्थापन झांकी के दर्शन किए और श्रीजी प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया. एकता और स्मृति ने मोती महल दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया, जहां परंपरा के अनुसार उन्हें उपरना ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:- 'बस 8 दिन और बचे हैं', गुर्जर आरक्षण पर विजय बैंसला ने याद दिलाई तारीख, बोले-असंतोष बढ़ रहा