विज्ञापन

बीकानेर के खाजूवाला में पकड़ी गई  9 करोड़ रुपए की हेरोइन, पाक- भारत बॉर्डर पर बढ़ रही ड्रग्स तस्करी 

Indo-Pak Border Rajasthan: खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का कहना है कि ये बहुत गम्भीर बात है कि बॉर्डर के पार से हेरोइन की तस्करी हो रही है और हमारे यहां के लोग इसमें शामिल हैं.

बीकानेर के खाजूवाला में पकड़ी गई  9 करोड़ रुपए की हेरोइन, पाक- भारत बॉर्डर पर बढ़ रही ड्रग्स तस्करी 

Bikaner News: बीकानेर की खाजूवाला तहसील इन दिनों नशीले पदार्थों का हब बनी हुई है. हाल ये हो गया है कि आये दिन करोड़ों की क़ीमत की हेरोइन पकड़ी जा रही है. अभी दो दिनों पहले ही तक़रीबन 986 ग्राम हेरोइन पुलिस और डीएसटी के ज्वॉइंट एक्शन के दौरान बरामद की गई थी, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में 9 करोड़ रुपए क़ीमत आंकी गई थी. इस मामले में अब तक पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

डीएसटी और बीएसएफ़ कर रहे ज्वॉइंट ऑपरेशन 

बीकानेर की खाजूवाला तहसील एक समय मे अनाज की बड़ी और बेहतरीन मन्डी के रूप में जानी जाती थी. लेकिन अब इसकी पहचान हेरोइन सप्लाई करने वाले मार्केट के तौर पर होने लगी है. पाकिस्तान की सीमा से लगता ये इलाक़ा अब हेरोइन हब के तौर पर पहचान बनाने लगा है.

पुलिस और डीएसटी के साथ-साथ बीएसएफ़ भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलाती रहती है. लेकिन तस्कर उनसे भी आगे निकल कर अपनी हरकतों में कामयाब हो जाते हैं. इन दिनों करोड़ों की हेरोइन पकड़ी गई है और कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

पुलिस तस्करों के खिलाफ कर रही कार्रवाई 

बीकानेर पुलिस रेन्ज आईजी ओमप्रकाश इस मुद्दे पर शुरू से ही गम्भीर हैं. उन्होंने लगातार सर्च ऑपरेशन चला कर जहाँ करोड़ों के नशीले पदार्थ पकड़े हैं, वहीं बहुत से तस्करों को सलाख़ों के पीछे पहुँचाया है. ड्रग्स की तस्करी के पीछे वे पड़ोसी देश का हाथ होने की बात भी करते हैं. उनका कहना है कि पुलिस अपना काम करती है. लेकिन वह कामयाब तभी हो सकती है, जब जनता की तरफ़ से भी सहयोग मिले. इसी के मद्देनज़र उन्होंने पुलिस-पब्लिक पंचायत का नवाचार शुरू किया ताकि ड्रग तस्करों के इनपुट्स मिल सकें. उनका ये एक्सपेरीमेन्ट कामयाब भी रहा है.

यह गंभीर कि इसमें हमारे लोग शामिल - खाजूवाला विधायक

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का कहना है कि ये बहुत गम्भीर बात है कि बॉर्डर के पार से हेरोइन की तस्करी हो रही है और हमारे यहाँ के लोग इसमें शामिल हैं. विश्वनाथ कहते हैं कि उन्होंने इस बारे में पुलिस, डीएसटी और बीएसएफ़ अधिकारियों से बात की है और युवा पीढ़ी को बरबाद करने वालों पर शिकंजा कस कर उन्हें जेल की सलाख़ों के पीछे भेजने के लिए निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें - अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में बनी सहमति, देर रात हनुमान बेनवाल से मिले विधायक-कमिश्नर


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close