Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में जिला विशेष टीम (DST) और संगरिया पुलिस ने गुरुवार को हेरोइन तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एक लग्जरी कार से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन, दो विदेशी पिस्टल, 3 मैग्जीन, 14 जिंदा कारतूस बरामद कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है.
कैसे हुआ खुलासा? DST की डेढ़ माह की प्लानिंग
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिला विशेष टीम पिछले डेढ़ माह से तस्करों के नेटवर्क पर गुप्त रूप से नजर रख रही थी और लगातार सूचनाएं जुटाई जा रही थीं. कल रात डीएसटी के एफसी साहबराम की सूचना पर संगरिया पुलिस टीम ने रोही नगराना क्षेत्र में नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक होने पर लग्जरी कार नंबर HR 29 AV 8401 को रुकवाया. कार में दो युवक सवार थे. पूछताछ में कार में सवार दोनों आरोपितों की पहचान भूपेन्द्र सिंह (43) पुत्र अवतार सिंह ढिल्लों, निवासी भगवानगढ़ जिला बठिंडा (पंजाब), और नासिर (23) पुत्र तैयब मेव, निवासी जहातली, जिला डीग (राजस्थान) के रूप में हुई.

Add image caption here
तलाशी में भारी मात्रा में हेरोइन व हथियार बरामद
कार की तलाशी में 15 करोड़ कीमत की 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन, दो चीन निर्मित अत्याधुनिक पिस्टल, तीन मैग्जीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके बाद दोनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. केस की जांच हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां द्वारा की जा रही है.
बॉर्डर पार से खेप आने की आशंका
प्रेस वार्ता में एसपी ने बड़ा खुलासा किया कि दोनों आरोपी एक वर्चुअल नंबर से विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में थे, और हेरोइन व हथियारों की यह खेप पंजाब के हरिके क्षेत्र से प्राप्त की गई थी. यह सप्लाई सीमा पार से गिराई होने की भी आशंका है. जब्त अत्याधुनिक पिस्तौल चीन निर्मित बताए जा रहे हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है.
वर्चुअल नंबर से ऑपरेट हो रहा था नेटवर्क
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों को निर्देश देने वाले हैंडलर्स वर्चुअल नंबर का उपयोग कर रहे थे, जिससे तस्करी के पूरा नेटवर्क को ट्रेस करना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा. एसपी हरी शंकर ने बताया कि मामले की जांच के दौरान दोनों आरोपियों से उनके नेटवर्क, सप्लाई चैन, भुगतान प्रणाली और सीमा पार से तस्करी रैकेट के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. प्रेस वार्ता में एसपी हरी शंकर के साथ एएसपी अरविंद बिश्नोई, थाना प्रभारी अमर सिंह, डीएसटी प्रभारी सुशील मौजूद रहें.
यह भी पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो से मिला संदिग्ध डिवाइस निकला जुए की मशीन, किया जाता है गैंबलिंग का हाई टेक खेल