विज्ञापन

बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान से फेंकी गई 15 करोड़ की हेरोइन, राजस्थान में BSF अलर्ट मोड में 

Rajasthan: पुलिस ने दो दिन पहले पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनमें दो तस्कर पंजाब के और एक तस्कर समजाकोठी इलाके का था और आज भी बीएसएफ और पुलिस ने इसी इलाके से हेरोइन बरामद की है.

बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान से फेंकी गई 15 करोड़ की हेरोइन, राजस्थान में BSF अलर्ट मोड में 
प्रतीकत्मक फोटो

Sri Ganganagar News: सीमा पार पाकिस्तान से मादक पदार्थो की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है. बीती रात एक बार फिर से हेरोइन की खेप बरामद हुई है. अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी इलाके में बीएसएफ और पुलिस ने तीन किलो हेरोइन बरामद की है. इस घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है.

एक खेत से बरामद हुआ हेरोइन का पैकेट

सूत्रों के मुताबिक बीती रात बीएसएफ और पुलिस ने रायसिंहनगर सर्किल के समजाकोठी पुलिस थाना इलाके के गांव 43 और 44 पीएस के बीच हेरोइन का पैकेट का बरामद किया. पैकेट मिलने के बाद बीएसएफ के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पैकेट में तीन किलो हेरोइन बरामद हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पंद्रह करोड़ रूपये

बरामद की गयी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पंद्रह करोड़ रूपये है. बीएसएफ और पुलिस ने हेरोइन मिलने के बाद इलाके में नाकाबंदी  शुरू कर सर्च आपरेशन शुरू किया है. हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है और इलाके में आये संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है. ग्रामीणों से भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया है.

दो दिन पहले तीन तस्करों को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने दो दिन पहले पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनमें दो तस्कर पंजाब के और एक तस्कर समजाकोठी इलाके का था और आज भी बीएसएफ और पुलिस ने इसी इलाके से हेरोइन बरामद की है. बता दें कि ये तस्कर हेरोइन ड्राप करने के लिए लोकेशन पाकिस्तानी तस्करों को भेजते थे और उसके बाद पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन के पैकेट ड्राप किये जाते हैं. इस हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए स्थानीय तस्कर सीमा के नजदीक पहुंचते हैं.


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close