विज्ञापन

अलवर के BSF जवान गोविंद बैरवा का सैन्य सम्मान से हुए अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

अंत्येष्टि से पूर्व बीएसएफ जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित किए और गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को अंतिम सलामी दी. इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

अलवर के BSF जवान गोविंद बैरवा का सैन्य सम्मान से हुए अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

Alwar BSF Jawan: राजस्थान के अलवर के कठूमर उपखंड क्षेत्र के जांगरू गांव निवासी बीएसएफ की 155वीं बटालियन में तैनात जवान गोविंद बैरवा (34) की शुक्रवार (9 जनवरी) को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सबसे भावुक पल उस वक्त आया जब जवान के 8 वर्षीय बेटे नमन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंख नम हो गई. जवान के अंतिम संस्कार में पूरा गांव पहुंचा था.

BSF जवान गोविंद बैरवा का बुधवार शाम (7 जनवरी) को ड्यूटी के दौरान बीमारी के चलते पंजाब के फिरोजपुर में निधन हो गया था. इसके बाद बीएसएफ इंस्पेक्टर रामनिवास यादव जवानों के साथ बीएसएफ वाहन से पार्थिव देह को पंजाब के फिरोजपुर से कठूमर क्षेत्र के जांगरू गांव लाया गया.

एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली

शुक्रवार को गांव में करीब एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” के जयकारे लगाए. रास्ते भर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी. अंत्येष्टि से पूर्व बीएसएफ जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित किए और गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को अंतिम सलामी दी. इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

एक माह पहले ही लौटे थे ड्यूटी पर

जवान गोविंद बैरवा 14 वर्ष पूर्व जोधपुर से बीएसएफ में भर्ती हुए थे. बताया जा रहा है कि हाल ही में वे गांव छुट्टी पर आए थे और 13 दिसंबर को छुट्टी समाप्त कर ड्यूटी पर फिरोजपुर लौटे थे. लेकिन बीते 7 जनवरी को अचानक तबीयत बिगड़ने उनका निधन हो गया. जवान की पत्नी सपना देवी अपने बेटे के साथ अलवर में रहती हैं.

शव के गांव पहुंचते ही पत्नी सपना देवी और माता परवो देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

इस मौके पर बहतुकला थानाधिकारी रामजीलाल मीना, ग्राम पंचायत प्रशासक रेखा देवी बैरवा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इधर बीएसएफ इंस्पेक्टर रामनिवास यादव ने जवान की पत्नी को आर्थिक सहायता स्वरूप एक लाख रुपये नगद प्रदान किए.

यह भी पढ़ेंः केकड़ी में हेड कांस्टेबल निलंबन पर SP वंदिता राणा ने किया खुलासा, बताया पुलिस नियमों का गंभीर उल्लंघन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close