
Rajasthan Historical Heritage: राजस्थान के शेखावाटी इलाके में ऐतिहासिक हेरिटेज हवेलियों को तोड़ने का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले दिनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी के फतेहपुर के रामगढ़ शेखावाटी में पर्यटन को लेकर किए गया दौरे के बाद फतेहपुर में एक ऐतिहासिक हेरीटेज हवेली को तोड़ा गया था. जिसके बाद अब स्थानीय लोगों और युवाओं में ऐतिहासिक हवेलियों को तोड़ने व धरोहर को नष्ट करने वालों के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है.
जन आंदोलन की चेतावनी
इसी के तहत फतेहपुर की ऐतिहासिक हेरिटेज हवेलियों को तोड़ने व कब्जाने की साजिशें पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज फतेहपुर सहित आसपास के कई युवाओं ने सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षण देने की जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग उठाई. इसके साथ ही युवाओं ने ऐतिहासिक धरोहर को जल्द संरक्षण नहीं मिलने और हेरिटेज हवेलियों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
राजस्थान की ऐतिहासिक पहचान को क्षति
फतेहपुर के स्थानीय युवा अंकित चौधरी ने बताया कि फतेहपुर शेखावाटी जो अपनी ऐतिहासिक हवेलियों, स्थापत्य कला और संस्कृति की विरासत के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है. वहां की हेरिटेज हवेलियां आज भू माफिया के निशाने पर है और कुछ प्रभावशाली तत्व इन धरोहर को अवैध तरीके से तोड़कर वहां व्यावसायिक निर्माण करना चाहते हैं. सबसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण विडंबना है कि प्रशासन की आंखों के सामने सांस्कृतिक धरोहर नष्ट की जा रही है. वहीं भूमाफियाओं को प्रशासन की ओर से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण मिल रहा है. ऐतिहासिक धरोहर को तोड़ने से न केवल फतेहपुर की अस्मिता पर हमला हो रहा है बल्कि राजस्थान की ऐतिहासिक पहचान को भी क्षति पहुंच रही है.
कब्जा और तोड़फोड़ पर तत्काल रोक लगे
लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग है कि सभी हेरिटेज हवेलियों की सूची बनाकर उन्हें सुरक्षित घोषित किया जाए. ऐतिहासिक हवेलियों पर अवैध कब्जा और तोड़फोड़ पर तत्काल रोक लगाई जाए. ऐतिहासिक विरासत को नुकसान पहुंचाने वाले भूमाफियाओं की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर एक विशेष निगरानी समिति गठित की जाए जो नियमित रूप से हेरिटेज स्थलों की स्थिति की जांच करें. इस दौरान बड़ी संख्या में फतेहपुर सहित आसपास के युवा और आमजन मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः माउंट आबू का नाम बदलने और शराब प्रतिबंध का विरोध शुरू, स्थानीय लोगों ने कहा- अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा गंभीर असर