
Sumerpur: सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के भारूंदा गांव में शुक्रवार को 60 साल बाद ऐतिहासिक 'समुद्र मंथन' का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ. इस अवसर पर लगभग 1500 महिलाओं ने सामूहिक रूप से समुद्र मंथन में भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ राजपरिवार के योजनसिंह राणावत ने किया. सर्वप्रथम राजपरिवार की गुलाब कंवर ने समुद्र मंथन कर परंपरा की शुरुआत की, जिसके बाद विभिन्न समाज की महिलाओं ने समुद्र मंथन किया.
भाइयों को तालाब का जल पिलाकर अपनी परंपरा निभाई
परंपरा अनुसार बहनों ने भाइयों को तालाब का जल पिलाकर अपनी परंपरा निभाई, वहीं भाइयों ने बहनों को चुनरी उड़ाकर और उपहार भेंट कर अपना फर्ज अदा किया. इस आयोजन ने पूरे गांव को एक उत्सव जैसा माहौल प्रदान किया. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.
गांव से तालाब तक सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
गांवों में जिन बहनों के भाई नहीं होते, उनके लिए धर्म का भाई यह रस्म अदा करता है और जीवनभर बहन-भाई का रिश्ता निभाता है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समुदाय का हो. इस दौरान, गांव से तालाब तक सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 'बीकानेर की शेरनी' से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल; पुलिस ने क्या कहा ?