
Pali News: पाली जिले में सुमेरपुर, तखतगढ़ शहर के तमाम क्षेत्रों की सड़कों की हालत बदतर हो गई है. सुमेरपुर के राजगुरु सर्कल से कृषि मंडी तक की सड़क पर गहरे खड्डे बन चुके हैं, जिससे आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. यह मार्ग जवाई बांध और रेलवे स्टेशन से भी जुड़ा हुआ है, जिस पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहन आवागमन करते हैं. स्थानीय लोगों की ओर से यह मामला अक्सर ही जनसुनवाई में उठाया जा चुका है. अब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी गरमा चुका है. क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई में भी सड़क, पानी और बिजली प्रमुख मुद्दे रहे थे.
कैबिनेट मंत्री ने PWD अधिकारियों को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए थे. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इस संबंध में तीन बार टेंडर निकाला जा चुका है. लेकिन कोई भी आवेदन नहीं आया है.
8 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत
PWD के सहायक अभियंता तनवीर सिंह के अनुसार, राजगुरु सर्कल से कृषि मंडी तक सड़क निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हो चुका है और कार्यादेश भी जारी है. लेकिन तीन बार टेंडर प्रक्रिया के बावजूद कोई संवेदक सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि संवेदकों की हड़ताल और रुचि की कमी के कारण काम में देरी हो रही है. आगामी 8 अगस्त को फिर से टेंडर आमंत्रित किया जाएगा.
कांग्रेस ने मंत्री को घेरा
इस मामले में कांग्रेस ने जुबानी हमला कर दिया है. कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा और नेता हरिशंकर मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि मंत्री केवल उद्घाटन और घोषणाओं में व्यस्त हैं, जबकि क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है. उन्होंने कहा, "मंत्री केवल रस्म निभा रहे हैं. अगर कोई ग्रामीण शिकायत करता है तो उसका पानी का कनेक्शन तक काट दिया जाता है. कांग्रेस नेताओं ने संवेदकों की हड़ताल का हवाला देकर भाजपा को घेरने की कोशिश की."
बीजेपी ने दिया जवाब
कांग्रेस की ओर से बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने भी सफाई दी है. नगर मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, अनोप सिंह राठौड़ और पूर्व अध्यक्ष महेंद्र माली का कहना है कि क्षेत्र के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही कार्य शुरू होगा. बारिश और संवेदकों की हड़ताल के कारण थोड़ी देरी हुई है, लेकिन सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत शीघ्र की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः 'बस 8 दिन और बचे हैं', गुर्जर आरक्षण पर विजय बैंसला ने याद दिलाई तारीख, बोले-असंतोष बढ़ रहा