
Heatwave In Rajasthan: राजस्थान में मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. प्रदेश में कुछ दिनों से अचानक गर्मी शुरू हो गई है. इसी बीच प्रदेश के जालौर जिले के सांचौर में हीटवेव का असर शुरू हो गया है. यहां पर बुधवार को का तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया गया है. यहां पर शाम को 4:00 बजे बाद भी तेज धूप पड़ रही है.
मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान लगाते हुए हीट वेव का असर होने का अलर्ट जारी किया था. पिछले दो दिनों से यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री है. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया है.
हीटवेव कारण लोगों की आवा-जाही हुई कम
बता दे कि क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहा है. हीटवेव को देखते हुए लोग गर्मी से बचने के जतन करते नजर आ रहे हैं. दोपहर बाद से जैसे-जैसे टेंपरेचर बढ़ने लगा सड़कों पर लोगों की आवा-जाही भी कम हो गई. मुख्य बाजार सहित विवेकानंद सर्किल, चार रास्ता और हाडेचा रोड पर लोगों की आवा-जाही कम होने के चलते सड़के सूनी नजर आई. गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते भी नजर आ रहे हैं.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 12 मार्च
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 12, 2025
• राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा|
• राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.2 डिग्री (सामान्य से 07.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा)दर्ज किया गया है|
• राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बता दे की मौसम विभाग ने जालौर और सांचौर में तेज धूप और लू चलने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया था. जिसमें 12-13 मार्च को दिन का तापमान 39 से 41 डिग्री के आसपास दर्ज होने की संभावना जताई थी. इतना ही नहीं 14 मार्च को जिलेभर में तेज गति से लू चलने की भी संभावना जताई जा रही है.
साथ ही 15 और 16 मार्च को फिर से तापमान में गिरावट होने की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि 2 से 3 डिग्री तापमान में आगामी दिनों में गिरावट होगी. साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहने के भी संकेत दिए हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में भयानक गर्मी के बीच IMD का 'येलो अलर्ट' जारी, होली के दिन कुछ ज़िलों में बारिश की संभावना