
Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर के सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर 'फूलों के संग होली' कार्यक्रम मने शामिल हुई. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और होली के इस खास मौके को यादगार बनाया.
फाग गीत और झांकियों ने मोहा मन
कार्यक्रम में फाग और होली के गीतों के साथ-साथ श्रीकृष्ण-राधा की मनमोहक झांकी और नृत्य का आयोजन किया गया. महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री पर फूल बरसाए, तो उपमुख्यमंत्री ने भी सभी पर फूलों की बौछार कर माहौल को खुशनुमा बना दिया.

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई सैकड़ों महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सजी हुई थीं. उन्होंने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को होली की ढेरों बधाइयां दीं और उनके साथ होली खेलते हुए हर पल को अपने मोबाइल में कैद किया.

विपक्ष पर साधा निशाना
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में विपक्ष ने जो टास्क रखे थे, वे गलत थे. उन्होंने आईफा से जुड़े तथ्यों की जांच किए बिना बयान दिए हैं और उन्होंने जो मर्जी आई बोल दिया.

राजस्थान की ब्रांडिंग पर जोर
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 16 मार्च को आईफा का टेलीकास्ट पूरे विश्व में होगा, जिससे राजस्थान को बड़े स्तर पर ब्रांडिंग का मौका मिलेगा. यह राज्य के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर चर्चा में लाने का एक बड़ा अवसर है. यह कार्यक्रम न केवल होली के उत्सव का प्रतीक बना, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया.

यह भी पढ़ें-
राजस्थान में लू-तापघात और मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, जारी किया गया है निर्देश
सांगानेर में बोले सीएम भजनलाल शर्मा, दुनिया में भारत की संस्कृति की विशिष्ट पहचान
बूंदी: होली पर सजी चैंपियन ट्रॉफी और महाकुंभ की झांकियां, खींचा लोगों का ध्यान