विज्ञापन
Story ProgressBack

Holi Special Train: होली त्योहार पर उदयपुर से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, ये है शेड्यूल

Holi Special Train Schedule: होली पर यात्रियों के अतिरिक्त भार को देखते हुए रेलवे द्वारा उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेल सेवाओंका संचालन किया जा रहा है.

Read Time: 3 min
Holi Special Train: होली त्योहार पर उदयपुर से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, ये है शेड्यूल
प्रतीकात्मत तस्वीर

Three Special Trains: भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार पर यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन करने का निर्णय लिया है और इसी क्रम में विशेष रेल सेवाओं का कार्यक्रम जारी किया है. इसमें उदयपुर को स्पेशल रेल सेवा दी गई है. रंगों का त्योहार होली साल 2024 में 25 मार्च को मनाई जाएगी.

होली पर यात्रियों के अतिरिक्त भार को देखते हुए रेलवे द्वारा उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेल सेवाओंका संचालन किया जा रहा है.

उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर स्पेशल के दो फेरे

रेलवे ने गाडी संख्या 09603, उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 मार्च और 26 मार्च को दो फेरे चलाने का निर्णय किया हैं. रेलगाड़ी संख्या 09603 उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर जयपुर , गुरूवार को 03.10 बजे वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी.

21 मार्च व 28 मार्च को 2 बार संचालित होंगी ट्रेन संख्या 09604

रेलगाडी संख्या 09604, वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 21 मार्च और 28 मार्च को 2 बार संचालित होंगी. वैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 7.00 बजे रवाना, शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे पहुंचेगी व 01.30 बजे प्रस्थान कर 09.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इस गाड़ी में 02 सेकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.

उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर स्पेशल 02 फेरे होंगे

गाडी संख्या 09619, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 20 और 27 मार्च को चलेगी. यह उदयपुर से बुधवार रात्रि को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 14.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09620,बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 21 मार्च टर्मिनस-उदयपुर और 28 मार्च को ( 02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 18.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसमें 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल की लगेगी 2 ट्रिप

गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर - कटिहार स्पेशल रेल सेवा 19 मार्च और 26 मार्च को ( 02 ट्रिप) करेगी. उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को  02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.

21 मार्च और 28 मार्च को 02 फेरे लेगी ट्रेन संख्या 09624

गाडी संख्या 09624, कटिहार- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 21 मार्च और 28 मार्च को 02 फेरे कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसमें 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.

ये भी पढ़ें-HOLI Alert: क्या है होलाष्टक? पूरे 8 दिन नहीं किए जाते कोई शुभ कार्य, जानिए कब से कब तक रहेगा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close