विज्ञापन

3 सितंबर को राजस्थान के तीन जिलों में छुट्टी की घोषणा, विधानसभा भी रहेगा स्थगित... जानें वजह

राजस्थान के तीन जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. चुनाव आयोग ने 3 सितंबर को ही नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की की है.

3 सितंबर को राजस्थान के तीन जिलों में छुट्टी की घोषणा, विधानसभा भी रहेगा स्थगित... जानें वजह

Rajasthan 3 September: राजस्थान के तीन जिलों में आगामी बुधवार (3 सितंबर 2025) की छुट्टी की घोषणा की गई है. दूसरी ओर 3 सितंबर को विधानसभा में शुरु हुई मानसून सत्र की कार्यवाही भी स्थगित होगी. 1 सितंबर को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. जबकि विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही को 3 सितंबर तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी है. जबकि प्रदेश के तीन जिलों में भी छुट्टी की घोषणा की गई है.

विधानसभा भी स्थिगत करने की घोषणा

राजस्थान के जिन तीन जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. उसमें भीलवाड़ा, जयपुर और टोंक शामिल है. दरअसल इन तीनों जिलों में नगरीय निकाय उपचुनाव होने वाला है. इन जिलों में रिक्त हुए नगरीय निकायों में उपचुनाव की घोषणा की गई थी. वहीं 3 सितंबर को ही नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है. लिहाजा इन तीनों जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. इसके साथ ही विधानसभा भी स्थिगत करने की घोषणा की गई है.

जयपुर में चुनाव

जयपुर में करीब 63 वार्ड में नगर निकायों का उपचुनाव होना है. ऐसे में जयपुर में वोटिंग की होनी है. राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत भीलवाड़ा की गुलाबपुरा नगरपालिका के वार्ड संख्या 28, जयपुर की नगर निगम हेरिटेज वार्ड संख्या 63 और टोंक जिले की मालपुरा नगर पालिका के वार्ड संख्या 31,34 में  आगामी 03 सितम्बर को मतदान होगा.  इन क्षेत्रों में मतदान के चलते बुधवार को परक्राम्य लिखित अधिनियम के अंतर्गत अवकाश रहेगा जिससे क्षेत्र के मतदाता मतदान कर सकें.

यह भी पढ़ेंः कुमार विश्वास की पत्नी मंजु शर्मा को लेकर आया बड़ा अपडेट, विवाद के बीच RPSC सदस्य से क्यों दिया इस्तीफा

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close